Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Mohena Singh Engagement: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति गोयनका उर्फ मोहेना कुमारी सिंह ने की गुपचुप सगाई, वायरल फोटो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Mohena Singh Engagement: ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति गोयनका उर्फ मोहेना कुमारी सिंह ने की गुपचुप सगाई, वायरल फोटो

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Mohena Singh Engagement: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कीर्ति गोयनका के रोल में नजर आ रही एक्ट्रेस मोहेना सिंह ने गुपचुप सगाई कर ली है. मोहेना सिंह की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें मोहेना सिंह गहनों और लहंगे में सजी नजर आ रही है. मध्य प्रदेश के शहर रीवा की राजकुमारी मोहेना कुमारी सिंह दिसंबर में शादी रचा सकती है.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai's Mohena Singh aka Keerti gets engaged in her hometown
  • October 19, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति गोयनका उर्फ मोहेना सिंह ने अपने रोल में बहुत सारे दिल जीते हैं. एक्ट्रेस मोहेना सिंह की एक फोटो खूब वायरल हो रही है जिसमें कीर्ति गोयनका उर्फ मोहेना कुमारी सिंह गुलाबी और पिस्ता हरे रंग के लेहेंगे के साथ ढे़र सारी कुंदन ज्वेलरी में नजर आ रही है. उनका ये लुक काफी रॉयल स्टनिंग लग रहा है. हालांकि मोहेना कुमारी ने अपनी सगाई की खबर से इंकार कर दिया है लेकिन अफवाह है कि दिसंबर में मोहेना कुमारी सिंह शादी करने वाली है.

खूबसूरत डांसर और एक्ट्रेस अपने घर मध्य प्रदेश के शहर रीवा में हुई. हालांकि, मोहेना सिंह ने अपने मंगेतर के बारे में ज्यादा जानकारी देने से मना कर दिया. मोहेना कुमारी सिंह रीवा के शाही परिवार से है. वह डांस रियलिटी शो में भाग लेने वाली किसी भी रियासत परिवार की पहली राजकुमारी है. मोहेना सिंह ने इंडस्ट्री में डांस इंडिया डांस के साथ अपना करियर शुरु किया था.

लेकिन शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके कीर्ति गोयनका के कैरेक्टर ने उन्हें घर घर में पहचान दिलाई. पहले ऐसी खबरें थी कि मोहेना सिंह अपने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में उनके कोस्टार ऋषि देव को डेट कर रही है. भले ही दोनों ने अपनी डेटिंग की खबरों से इंकार कर दिया हो लेकिन फैंस को शो में इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है. लेकिन मोहेना सिंह की इस वायरल फोटो ने उनके कई फैंस को सदमा जरुर दिया है. वहीं उनकी शो की कोस्टार और शो में उनकी मां बनी एक्ट्रेस पारुल चौहान भी दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली है.  

Hina Khan-Rocky Jaiswal Photo: हिना खान ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल के साथ हाथ थामें घुमती आईं नजर, मैचिंग ड्रेस में दोनों का कूल लुक इंटरनेट पर वायरल

Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी के 2 में कोमिलिका बन हिना खान ने प्रोमो वीडियो से तोड़े सारे रिकॉर्ड, चुराई सारी लाइमलाइट

Tags

Advertisement