बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस पारुल चौहान जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है, पारुल चौहान इन दिनों स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुवर्णा के किरदार में नजर आ रही हैं, खबरों के अनुसार एक्ट्रेस पारुल चौहान इस साल 2018 12 दिसंबर को मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगी, पारुल की शादी में ज्यादा धूम- धाम नहीं होगा बल्कि वह सादगी से अपनी शादी करेंगी.
बता दें कि पारुल अपने दोस्त चिराग ठक्कर से शादी करेंगी, पारुल चिराग को पिछले तीन सालों से जानती हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई थी, लेकिन दोनों पहले दोस्त की तरह मिले धीरे धीरे उनकी दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया, पिछले साल पारुल की मां ने दीवाली पूजा पर चिराग को पूजा में बुलाया और पहली मुलाकात में उन्होंने चिराग को अपने दमाद के रुप में पसंद कर लिया है.
पारुल चौहान ने अपनी करियर की शुरुआत स्टार प्लस के पॉपुलर शो बाबुल का बिदाई से की थी, यह सीरियल अपने समय में सुपरहिट सीरियल हुआ था. इस सीरियल के बाद पारुल कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. वहीं पारुल अपने होम टाउन लखनऊ में पार्टी रखेंगी जिसमें उनके खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे वहीं मुंबई को वह गेट टू गेदर रखेंगी.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते पर बोलीं मां सोनी राजदान कहा- लड़का अच्छा है
बासना पिछले मंगलवार यानी 24 दिसंबर को रात 8 बजे घर लौट थीं। इसके बाद…
पीड़िता का आरोप है कि करीब एक साल से उसके दादा खेत में और चाचा-पिता…
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 वर्ष की आयु में…
11:35 पर पूर्व पीएम की अंत्येष्टि की जाएगी। मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में राष्ट्रपति…
IMD के मुताबिक, 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क रहेगा. वहीं 1…
एक नवविवाहित महिला को उसके पति इंस्टाग्राम पर रील बनाने से मना किया तो महिला…