Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम पारुल चौहान शोर शराबे नहीं बेहद सादगी के साथ चिराग ठक्कर संग रचाएंगी शादी

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम पारुल चौहान शोर शराबे नहीं बेहद सादगी के साथ चिराग ठक्कर संग रचाएंगी शादी

स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुवर्णा के किरदार निभाने वाली पारुल चौहान जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. वह इसी साल 2018 12 दिसंबर को चिराग ठक्कर से कोर्ट मैरिज करेंगी. पारुल और चिराग एक दुसरे को तीन सालों से जानते हैं, पिछले साल पारुल की मां की हा करने के बाद इस साल दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Actress Parul Chauhan will Marry with tv actor Chirag Thakkar on 12 December 2018
  • September 18, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. छोटे पर्दे की फेमस एक्ट्रेस पारुल चौहान जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है, पारुल चौहान इन दिनों स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में सुवर्णा के किरदार में नजर आ रही हैं, खबरों के अनुसार एक्ट्रेस पारुल चौहान इस साल 2018 12 दिसंबर को मुंबई में कोर्ट मैरिज करेंगी, पारुल की शादी में ज्यादा धूम- धाम नहीं होगा बल्कि वह सादगी से अपनी शादी करेंगी.

बता दें कि पारुल अपने दोस्त चिराग ठक्कर से शादी करेंगी, पारुल चिराग को पिछले तीन सालों से जानती हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के द्वारा हुई थी, लेकिन दोनों पहले दोस्त की तरह मिले धीरे धीरे उनकी दोस्ती ने प्यार का रंग ले लिया, पिछले साल पारुल की मां ने दीवाली पूजा पर चिराग को पूजा में बुलाया और पहली मुलाकात में उन्होंने चिराग को अपने दमाद के रुप में पसंद कर लिया है.

पारुल चौहान ने अपनी करियर की शुरुआत स्टार प्लस के पॉपुलर शो बाबुल का बिदाई से की थी, यह सीरियल अपने समय में सुपरहिट सीरियल हुआ था. इस सीरियल के बाद पारुल कई सीरियल में काम कर चुकी हैं. वहीं पारुल अपने होम टाउन लखनऊ में पार्टी रखेंगी जिसमें उनके खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे वहीं मुंबई को वह गेट टू गेदर रखेंगी.

बिग बॉस 12 एपिसोड 2: टीवी की बहू जब सलमान खान के शो में दिखाएंगी अपना असली रूप तो सोमी खान को होना पड़ेगा चुप

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के रिश्ते पर बोलीं मां सोनी राजदान कहा- लड़का अच्छा है

सनी लियोनी को एक दिन में मिली दोहरी खुशी, करणजीत सीजन 2 लॉन्च के साथ दिल्ली के मैडम तुसाद में अपने स्टैचू का किया अनावरण

https://youtu.be/9ZXzB3DkFbs

Tags

Advertisement