Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक संग शादी से ठीक पहले ब्वॉयफ्रेंड संग भाग जाएगी आशी !

ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक संग शादी से ठीक पहले ब्वॉयफ्रेंड संग भाग जाएगी आशी !

स्टार प्लस पर प्रसाऱित होने वाला मशहूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है को लेकर खबर आ रही है कि कार्तिक संग शादी करने से ठीक पहले आशी अपे ब्वॉयफ्रेंड संग मंडप छोड़कर भाग जाएगी. वहीं गोयनका परिवार के सामने सुवर्णा की सारी सच्चाई भी आ जाएंगी. सभी को पता चल जाएगी कि नायरा और कार्तिक के बीच तलाक भी सुवर्णा ने ही करवाया है.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Ashi will run away with her boyfriend from her wedding
  • August 30, 2018 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक नहीं बल्कि दो नए ट्विस्ट आने वाला है. दरअसल, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में फिलहाल राखी का यानि रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. वहीं नायरा और कार्तिक के तलाक के बाद से घर में हर रोज कुछ न कुछ नया हो रहा है. सीरीयल में नायरा से तलाक करवाने के बाद सुवर्णा कार्तिक को आशी से शादी के लिए मना लेती है. त्योहार के साथ ही घर में आशी और कार्तिक की शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी जाएंगी. लेकिन इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि कार्तिक के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले ही आशी अपने ब्वॉयफ्रेंड से साथ भाग जाएगी.

जी हां एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट के अनुसार आगे आने वाले एपिसोड में कार्तिक और आशी की इंगेजमेंट हो जाएंगी. इसके बाद से गोयनका परिवार में कार्तिक की आशी संग शादी की तैयारियां भी शुरू हो जाएंगी. इस बीच दर्शकों को सीरियल में बहुत सारा ड्रामा भी देखने को मिलेगा. लेकिन अगर आप सोच रहें कि इस ड्रामें के बीच कार्तिक और आशी की शादी हो जाएगी तो घबराइए मत . खबर है कि आशी शादी वाले दिन ही मंडप से भाग जाएगी. 

दरअसल शादी वाले दिन मंडप में पहुंचने से कुछ देर पहले ही आशी का ब्वॉयफ्रेंड आ जाता है और वो उसके साथ घर छोड़कर शादी से भाग जाती है. इतना ही नहीं सीरियल में दूसरा ट्विस्ट है कि इस बीच सुवर्णा का सारा राज भी पूरे घरवालों के सामने खुल जाता है. यह बात भी सबके सामने आ जाती है कि नायरा और कार्तिक के तलाक के पीछे भी सुवर्णा का ही हाथ था.

ये रिश्ता क्या कहलाता के नायरा-कार्तिक की बिकानेर में होने वाली है शादी

कसौटी जिंदगी के 2 में क्या कोमोलिका के किरदार में नजर नहीं आएंगी हिना खान, एकता कपूर के कमेंट ने किया कंफ्यूज !

 

 

Tags

Advertisement