नई दिल्ली. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 5th July 2019 Full Episode Written Update: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में लीजा नायरा को कार्तिक के बारे में बता रही होती है कि कैसे कार्तिक कायरव के साथ घूल मिल गया था. वो कहती है कि कार्तिक वही है जो उन लोगो को कार्निवल में मिला था. नायरा की पीठ लीजा की तरफ होती है वो देख नही पाती है कि नायरा रो रही है. लीजा बताती है कि कार्तिक जब कायरव को छोड़कर जा रहा था तब उसकी आंख में आंसू थे. उन दोनो का साथ ऐसा लग रहा था जैसे सच के पापा बेटा हो.
कायरव स्कुल के लिये जा रहा होता है लेकिन वो नायरा को कहता है कि वो उसके पापा से कहे की वो उसे लेने आए लेकिन नायरा उसे मना कर देती है और कहती है कि आज उसे स्कुल में उसकी पसंदीदा फिल्म दिखाई जाएगी. वहीं कार्तिक सो कर उठता है लेकिन कायरव का कोई भी मैसेज ना होने से परेशान सा हो जाता है. वो कायरव के लिये उसकी मां को मैसेज करता है कि वो आज हमेशा के लिये जा रहा है. वो गोवा सिर्फ कायरव के लिये ही आया था.
कार्तिक मैसेज करता है कि वो आज के बाद वो कायरव से कभी नही मिलेगा. नायरा ये पढ़कर इमोशनल हो जाती है. वो सोचती है कि कायरव उसके अकेले का बेटा नही है. क्योंकि कायरव भी बार बार नायरा को कहता है कि वो अपने पापा से मिलना चाहता है. नायरा फैसला करती है कि वो कायरव को कार्तिक के पास लेकर जाएगी.
स्कुल तरफ ना जाकर वो कार्तिक के होटल चली जाती है. कार्तिक होटल से जा चुका होता है नायरा ये देखकर परेशान सी हो जाती है कि वो कायरव को कार्तिक से नही मिलवा पाई.वहीं कार्तिक रास्ते में कायरव को याद करता सोचता है कि क्यों उसे गोवा से जाने का मन नही कर रहा है. तभी वेदिका के पास ऑर्गेनायजर का फोन आता है और उन लोगो को कुछ दिन रूकना पड़ेगा जिसे सुन कार्तिक खुश हो जाता है.
वेदिका कहती है कि वो रूक जाती है और काम निपटा कर आ जाएगी लेकिन कार्तिक कहता है कि वो रूकेगा. वो खुश हो जाता है कि उसे कायरव से मिलने का एक मौका मिल गया है. आज के शो में वंश लव और कुश के साथ खिंची कार्तिक की फोटो फाड़ देता है जिसपर गायु उसे डांटती है लेकिन स्वर्णा उसे ऐसा करने से रोकती है.
यूनुस सरकार के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि इस अग्निकांड को सरकारी दस्तावेजों को…
इस्लाम में धार्मिक रूप से केवल दो प्रमुख उत्सव मनाए जाते हैं, ईद-अल-फितर और ईद-उल-अजहा।…
बिहार की सियासत एक बार फिर गरम होते हुए दिख रही है. ठंड के मौसम…
India vs Australia: बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू करने वाले सलामी…
जौनपुर फैमिली कोर्ट के दस्तावेजों के मुताबिक, निकिता ने जज को बताया था कि अतुल…
बीजेपी को परेशानी में डालने वाले इस दल का नाम हिंदुस्तान अवाम मोर्चा (हम) है।…