नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 30 july 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कायरव घर से जाने से मना कर देता है. वो कार्तिक को कहता है कि उसने ही मां से लड़ाई की होगी। कार्तिक भी लीजा को कहता है कि वो पहले उसकी मां को बुलाए. लीजा नायरा को कहती है कि वो अंदर आ जाए लेकिन नायरा मना कर देती है वो लीजा को कुछ कहती है कार्तिक को कहने के लिये जिसके बाद लीजा को गुस्सा आ जाता है.
कार्तिक और कायरव बात कर रहे होते हैं कि वहां वेदिका आ जाती है वेदिका कायरव को जानती है. कायरव उससे पूछता है कि वो कौन है तो वेदिका कहती है कि वो उसके पापा की दोस्त है ऐसे में वो उसकी भी दोस्त हुई. दादी वेदिका को कहती है कि वो सगाई के लिये तैयार हो जाए. कायरव कार्तिक से पूछता है कि सगाई क्या होती है कार्तिक परेशान हो जाता है तब वेदिका उसे कहती है कि सगाई में सारा परिवार एक साथ खाना खाता है और डांस करता है. कायरव कहता है कि जैसे सावन मिलनी पर। कायरव को लेकर कार्तिक खाने के टेबल पर आ जाता है.
कार्तिक कायरव को ब्रेड जैम देता है लेकिन कायरव उससे कचौड़ी मांगता है. वो सभी को खाने के टेबल पर बुलाता है जैसे नायरा का करती थी। कार्तिक कहता है कि उसकी मां बहुत अच्छी कचौड़ी बनाती है जिसे सुन कार्तिक और सभी घरवालों को नायरा की याद आ जाती है. कायरव एक एक कर सभी घरवालों को अपने हाथ से खाना खिलाता है। कायरव वेदिका के कमरे में जाता है जहां कार्तिक आ जाता है.
वेदिका कायरव से बात कर रही होती है कि लीजा कार्तिक को अकेले में ले जाती है और उसे कहती है कि कायरव की मां का एक्सिडेंट हो गया है उसने उसे और कायरव को होटल में बुलाया है. कार्तिक उसे कहता है कि वो भी उसके साथ चलेगा लेकिन वो मान कर देती है. कायरव घर से निकल रहा होता है तो दादी उसके हाथ में चांदी का सिक्का देकर गले लगा लेती है.
वंश को सब देखकर गुस्सा आता है लेकिन फिर उसे याद आता है कि कैसे कार्तिक ने उसे बताया था कि कायरव के पापा नही है इसलिये उन लोगो को उसके सामने सिर्फ नाटक करना है. वहीं कायरव निकलते वक्त भगवान के सामने माथा टेककर प्रार्थना करता है कि उसकी मां और पापा को साथ में रखे तभी पंडित का दिया धागा उसकी घड़ी में फंस जाता है और वो वहां से चला जाता है। कायरव को जाता देख कार्तिक की आंख से आंसू आ जाते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…