नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 29 july 2019 Full Episode Written Updates:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड़ की शुरूआत काफी अच्छी होती है जहां कायरव को कार्तिक देखता है लेकिन उसे विश्वास नही होता है कि कायरव उसके घर भी आ सकता है. लेकिन अचानक वो देखता है कि कायरव सच में उसके घर में हैं. कार्तिक कायरव को पूछता है कि वो यहां कैसे आया जिसपर वंश कहता है कि वो उसे वहां लेकर आया है क्योंकि ये बोल रहा था कि आप उसके पापा हो. वंश पूरे शो में बार बार कार्तिक से ये पूछता दिखा कि क्या सच में वो कायरव के पापा है लेकिन कार्तिक के सामने कायरव को कुछ नही बताना चाहता था.
दादी को देखकर कायरव को गोवा कार्निवल वाली बात याद आ जाती है कि कैसे ये औरत बच्चा चोरी कर रही थी वो दादी को देखकर कार्तिक से कहता है कि ये बच्चा चोर यहां कैसे आई जिसे सुन पूरा घर हंसने लगता है. कायरव के बारे में कार्तिक ने स्वर्णा को बताया होता है तो वो पूरे घर वालों को समझा देती है कि कार्तिक और कायरव का क्या रिश्ता है. सारे घरवाले समझ जाते हैं. वही कायरव कार्तिक से घर क्यों सजा है पूछता है लेकिन कार्तिक कहता है कि किसी का आज जन्मदिन है.
नायरा से लीजा पूछती है कि वो घर के अंदर क्यों नही जा रही है जिसपर नायरा कहती है कि वो कार्तिक का घर है जो कायरव के पापा है. वो कहती है कि कार्तिक जिंदगी में आगे बढ़ गया है और उसके बिना जिंदगी जीना सीख लिया है. वो लीजा से कहती है कि वो कायरव को लेने के लिये गोयनका हाउस के अंदर जाए. लीजा पहले तो मना करती है लेकिन बाद में वो अंदर चली जाती है जहां कार्तिक उसे कहता है कि वो कायरव को वहां से तब तक नही भेजेगा जब तक कायरव की मां उसे लेने नही आती.
कायरव कार्तिक से कहता है कि उस वहां से तब तक नही जाने देगा जब तक कायकव की मां उसे लेने नही आ जाती वो उसे वहां से नही जाने देगा. लीजा परेशान हो जाती है और नायरा को फोन करती है लेकिन नायरा उसे वहां आने के लिये मान कर देती है. कायरव कार्तिक से ये भी कहता है कि उसने उसे अस्पताल में देखा था लेकिन वो वहां से चला गया. कार्तिक लीजा से सवाल करता है कि क्या कायरव ठीक है वो लोग जोधपुर क्यों आए हैं.
नायरा घर के बाहर खड़ी होकर लीजा और कायरव का इंतजार कर रही होती है कि तभी वहां वेदिका आ जाती है वो सगाई की ड्रेस लेकर आती है जिसे देखकर नायरा परेशान हो जाती है उसे याद आता है कि कैसे कार्तिक ने वेदिका को बाहों में ले रखा था और वो रोने लगती है. तो दूसरी तरफ कार्तिक कायरव को बिना नायरा के वहां से किसी भी हालत में नही जाने देता है.
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…
प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना क्षेत्र के मदाफरपुर गांव में एक स्वर्ण व्यवसायी से चार लाख…