Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh rishta kya kehlata hai, 26 june 2019 Full Episode Written Updates: कायरव और कार्तिक का मिलन

Yeh rishta kya kehlata hai, 26 june 2019 Full Episode Written Updates: कायरव और कार्तिक का मिलन

Yeh rishta kya kehlata hai, 26 june 2019 Full Episode Written Updates: कायरव के उपर गाड़ी चढ़ने वाली होती है कि कार्तिक उसे बचा लेता है. कार्तिक को कायरव पापा बोलकर गले लग जाता है.

Advertisement
Yeh rishta kya kehlata hai, 26 june 2019 Full Episode Written Updates: kayrav meets with his dad kartik
  • June 27, 2019 12:08 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Yeh rishta kya kehlata hai, 26 june 2019 Full Episode Written Updates:

9.30 सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कार्तिक उस जगह पहुंच जाता है जहां से कायरव उसे फोन करता है.वो फोटो देखकर उस जगह को पहचान लेता है. वहीं कायरव भी देखता है कि आसमान गुलाबी हो रहा है. और आकाश में इंद्रधनुष दिखाई दे रहा है. कायरव खुश हो जाता है कि पापा आ गए. वहीं उसे सफेद रंग के कमल भी उसे दिखाई दे जाते हैं. नायरा कायरव को ढूढ़ंती हुई कार्निवल एरिया में आ जाती है.वहीं कार्तिक को कायरव दिखाई दे जाता है.

9.35 कायरव के पास कार्तिक जाता है लेकिन कायरव से कोई और बात कर रहा होता है. कार्तिक को लगता है कि ये बच्चा अकेला नही है. वहीं नायरा लीजा के साथ कायरव को देखती है लेकिन वो दिखाई नही देता है. एक वक्त आता है जब कार्तिक और नायरा आस पास आकर खड़े हो जाते हैं दोनो को एक दूसरे के वहां होने का एहसास हो जाता है लेकिन बीच में काफी लोग होने का कारण वो लोग एक दूसरे को देख नही पाते हैं.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 24 June 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक को लेने गया कायरव हुआ अगवा

9.40 कायरव सोचता है कि सब कुछ वैसा ही हो रहा है जैसा मां ने बोला था वैसा ही हो रहा है तो पापा कहां हैं वो क्यों नही आ रहे हैं.वहीं कायरव को लगता है कि उसे अपना फोन चार्ज कर लेना चाहिये. कार्तिक को एक बच्चा स्कुल ड्रेस में दिखाई देता है वो उसे पकड़ लेता है लेकिन वो कोई और बच्चा होता है. वहीं नायरा भी उसी जगह आकर कायरव को अवाज देकर निकल जाती है.

9.45 कार्तिक को चर्च की बेल सुनाई देती है वो चर्च जाता है.वहां नायरा भी होती है. नायरा कहती है कि अब गॉड आपकी मनमानी नही चलेगी. वो कहती है कि उसे उसका बेटा चाहिये. वहीं दोनो प्रार्थना करके वहां से चले जाते हैं. कायरव की तरफ एक कार आ रही होती है. वो कार कायरव को कुचलती उससे पहले ही कार्तिक वहां पहुंच जाता है और उसे बचा लेता है. वहीं लीजा भी कायरव के लिये परेशान हो जाती है. लेकिन नायरा कहती है कि वो जिसके भी पास है सेफ है ये फिलिंग उसे आ रही है.

Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke 24 June 2019 full Episode Written Update: एक्स गर्लफ्रेंड श्वेता की वजह से कैंसिल हुई कुणाल और कुहु की डेट, अबीर और मिष्ठी अब उठाएंगे ये कदम

9.50 कायरव थोड़ा सा बेसुध हो जाता है लेकिन जब उसे होश आता है तो वो कार्तिक को पापा कहकर गले लग जाता है. वो उससे कहता है कि उसकी मां ने कहा था की जब उसके पापा मिलेंगे तो आसमान में रेनबो निकल आएंगे और देखिये ऐसा ही हुआ. कायरव कार्तिक से कई सवाल करता है कि क्या उसे उन लोगो की याद नही आई. उनका मिशन पूरा हो गया.

9.55 कार्तिक कायरव को कहता है कि वो इतने सवाल कर रहा है उसे तो कुछ बोलने ही नही दे रहा है. वहीं नायरा को भी वो सब कुछ दिखाई देता है जो उसने कायरव को बोला होता है. वो सोचती है कि कायरव और कार्तिक साथ हैं लेकिन अगले पल वो सोचती है कि ऐसा हो ही नही सकता है.

Yeh rishta kya kehlata hai, 25 june 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक ने लिखवाई कायरव की मीसिंग रिपोर्ट

10 सुहासिनी वेदिका गोवा के होटल में होते हैं. सुहासिनी को मनीष का फोन आता है वो सुहासिनी को बताता है कि कार्तिक गोवा में हैं. सुहासिनी ये सुनकर खुश हो जाती है कि वो वेदिका के लिये वहां आया है. वहीं कार्तिक कायरव से घर का पता पूछता है वो कहता है कि उसकी मां को फोन कर बोल दे की खाना बना ले लेकिन कायरव कहता है कि मां को सप्राइज देगा.

 

Tags

Advertisement