Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 July 2019 Full Episode Written Updates: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कार्तिक उस होटल की सीसीटीवी फूटेज देखता है जहां उसका मेल लॉग इन हुआ था. कार्तिक को नायरा की तस्वीर दिख जाती है लेकिन वो इतनी धूंधली होती है कि वो उसे पहचान नही पाता है. कार्तिक को होटल वाले जीएम की परमीशन लेने के लिये कहते हैं कि तभी वो लोग उसे आगे की जानकारी दे पाएंगें.
आज के शो में जिस डॉक्टर से नायरा कायरव के लिये मिलने का समय लेती है.वो डॉक्टर वेदिका की दोस्त होती है। वेदिका भी उससे मिलने का मन बनाती है वो दादी से कहती है कि वो कार्तिक से बात करे की वो उसके साथ उसकी सहेली के पास चले। कार्तिक और वेदिका भी उससे मिलने पहुंच जाते हैं जहां नायरा भी जाती है.
कायरव नायरा से कार्तिक को फोन करने के लिये फोन मांगता है. वो नायरा से मुंह क्यों ढ़क रखा है ये भी पूछता है। नायरा कहती है कि उसके बाल साफ ना होने के कारण उसने ऐसा किया है. वहीं वेदिका कार्तिक से कहती है कि क्या वो दादी के कहने पर उसके साथ आया है लेकिन कार्तिक मना कर देता है. कार्तिक अस्पताल में वेदिका से साथ डॉक्टर से मिलता है और वेदिका उसे शादी का कार्ड देती है जिसके बाद कार्तिक और वेदिका के साथ वो बाहर निकल रहा होता है कि कायरव उसे देख लेता है. कायरव पापा चिल्ला कर वहां से निकल जाता है नायरा उसका पीछा करती है। कायरव कार्तिक को पकड़ पाता उससे पहले ही उस हॉल का दरवाजा बंद हो जाता है.
कायरव के पीछे नायरा आ जाती है तभी वेदिका की सैंडल टूट जाती है और वो गिरने लगती है जिसे कार्तिक थाम लेता है ये सारा सीन नायरा देख लेती है और रोने लगती है. कायरव नायरा से पूछता है कि पापा क्यों उससे मिले बिना वहां से निकल गए. नायरा समझाती है कि वो कभी कभी लोस्ट रहते हैं.
नायरा कायरव को लेकर डॉक्टर के पास जाती है जहां वो देखती है कि कार्तिक और वेदिका का शादी का कार्ड रखा होता है जिसे देखकर वो परेशान हो जाती है.
वीडियो इतना वायरल हो गया कि पुलिस के हाथों लग गई। पुलिस ने इसे ध्यान…
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जो इलाके…
उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के…
भूकंप प्रभावित लोगों को बचाने के लिए चीन की स्टेट काउंसिल ने भूकंप प्रभावित शहर…
कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' जल्द ही बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।…