Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 24 july  2019 Full Episode Written Updates: क्या अस्पताल में नायरा और कार्तिक का होगा आमना सामना  

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 24 july  2019 Full Episode Written Updates: क्या अस्पताल में नायरा और कार्तिक का होगा आमना सामना  

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 24  july  2019 Full Episode Written Updates : नायरा कार्तिक की मेल आईडी खोलती है जिससे कार्तिक को उसके लोकेशन के बारे में पता चल जाता है.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 24  july  2019 Full Episode Written Updates: will kartik and nayra come together
  • July 24, 2019 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 24 july  2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में नायरा को किसी भी हालत में घर जाकर उसका मेडिकल कार्ड लेकर आना होता है लेकिन वो सोचती है कि वो उस जगह फिर कैसे जाएगी. नायरा भगवान के पास आकर बैठ जाती है। घर में सभी कार्तिक के कमरे में नायरा की याद को हटा रहे होते हैं जहां कभी उसकी शादी की एलबम तो कभी नायरा की जीती ट्राफी से वो लोग नायरा को याद कर भावुक होते हैं. स्वर्णा कहती है कि ये काम कार्तिक को ही करना चाहिये क्योंकि ये सिर्फ वो ही जानता है कि क्या रखना है और क्या नही। तभी वहां वेदिका आ जाती है और सभी को कहती है कि उन लोगो को कुठ भी हटाने की जरूरत नही है.

कार्तिक नायरा को याद कर रो रहा होता है कि वो उसके बिना कैसे रह रहा है ये वो ही जानता है। कार्तिक कहता है कि वो हमेशा उसके दिल में एहसास बनकर रहेगी जो उससे कोई नही छीन सकता है. वहीं नायरा किसी भी हालत में रिपोर्ट लेने के लिये गोयनका हाउस जाने की सोचती है लेकिन तभी उसे याद आता है कि कार्तिक ने उसकी रिपोर्ट रखने के लिये एक स्पेशनल मेल आईडी बनाई थी। नायरा उसे चेक करने के लिये होटल के रिसेप्शन में जाती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 july  2019 Full Episode Written Updates: जोधपुर पहुंची नायरा क्या रोक पाएगी कार्तिक और वेदिका की शादी

यश कार्तिक को कहता है कि क्या वो वेदिका से शादी कर रहा है. वो कहता है कि उसकी शादी में वो उसके जैसे ही कपड़े पहनेगा और घोड़े में बेठेगा. नायरा से कार्तिक की मेल खुल जाती है और वो अपनी रिपोर्ट निकाल लेती है। नायरा कहती है कि कार्तिक वहां ना होकर भी उसकी और अपने बेटे की मदद कर रहा है. वंश कार्तिक के फोन पर भी मेल आती है जिसके बाद कार्तिक सोचता है कि ये मेल आईडी तो सिर्फ उसे और नायरा को पता थी वो समझ जाता है कि नायरा जिंदा है.

कार्तिक अपने मैनेजर को कहता है कि वो लोकेशन देखे जहां से ये मेल खोली गई है. कार्तिक को होटल का लोकेशन मिल जाता है और घर से वहां के लिये निकल जाता है. कार्तिक रास्ते में सोचता है कि किसी को उसकी मेल से क्या लेना देना होगा.वहीं कायरा कार्तिक की लिखी मेल को पढ़ती है जिसमें लिखा होता है कि वो नायरा से बहुत प्यार करता है। और वो लिखता है कि काश ये जन्म कब खत्म होगा और वो नायरा से मिलेगा. नायरा ये पढ़कर सोचती है कि वो कमजोर नही पड़ सकती है क्योंकि उसे कायरव के बारे में सोचना है.

Yeh Hai Mohabbatein 23 July 2019 Full Episode Written Update: आखिर क्यों अरिजीत लेना चाहता है रमन और इशिता से बदला ?

कार्तिक उस जगह पहुंच जाता है जहां से नायरा ने उसकी मेल आईडी खोली थी. कार्तिक रिसेप्शन में पूछता है तो उसे पता चलता है कि किसी लड़की ने मेल देखी थी लेकिन जैसे ही कार्तिक वहां पहुंचता नायरा वहां से जा चुकी होती है तब कार्तिक वहां का सीसीटीवी फूटेज मांगता है. नायरा डॉक्टर के फोन का इंतजार करती है डॉक्टर उसे फोन कर बताती है कि वो जोधपुर में हैं तो एक बार उसकी सहेली डॉक्टर से मिल. नायरा उस डॉक्टर से मिलने जाने वाली होती है कि तभी दिखाते हैं कि वो डॉक्टर वेदिका की भी सहेली है और  वो वेदिका को कार्तिक के साथ उससे मिलने के लिये बुलाती है.

    

 

Tags

Advertisement