Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 july  2019 Full Episode Written Updates: जोधपुर पहुंची नायरा क्या रोक पाएगी कार्तिक और वेदिका की शादी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 july  2019 Full Episode Written Updates: जोधपुर पहुंची नायरा क्या रोक पाएगी कार्तिक और वेदिका की शादी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23  july  2019 Full Episode Written Updates: नायरा कायरव के लिये अपनी मेडिकल रिपोर्ट लेने जोधपुर आती है. वहीं कार्तिक और वेदिका की शादी की तैयारी जोर शोर से चल रही है.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23  july  2019 Full Episode Written Updates: nayra is in jodhpur will stop kartik and vedika marriage 
  • July 23, 2019 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 july  2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड़ में कार्तिक यश के साथ खेल रहा होता है. कार्तिक देखता है कि घर में दादी ने सुनार को बुलाया होता है. नक्श वेदिका को कहता है कि वो अपने पंसद की जूलरी देख ले क्योंकि वो लोग लड़की वाले हैं. तो सुनार जो अंगूठी दिखाता है वैसी ही अंगूठी नायरा ने कार्तिक को पहनाई होती है जिसे देख कार्तिक को नायरा की याद आ जाती है. तभी वहां वंश आता है और कहता है कि ये अंगूठी कार्तिक के पास है क्योंकि उसने फोटो में देखा था जिसके बाद समर्थ उसे डांटता है और कहता है कि वो हमेशा बड़ो के बीच बोलता है जो गायु को पंसद नही आता है.

Yeh rishta kya kehlata hai, 22 july  2019 Full Episode Written Updates: कायरव को है जान का खतरा परेशान हुआ कार्तिक  

कार्तिक वेदिका को ये कहकर चला जाता है कि उसे जो अच्छा लगे वो देख ले उसे भी वो पंसद आ जाएगा. अखिलेश कार्तिक को रोक कर बात करता है जहां कार्तिक उसे कहता है कि उसकी शादी भी हो जाए तो उसे कोई फर्क नही पड़ेगा. गायु स्वर्णा के पास जाती है और समर्थ के रवैये के बारे में कहेगी. नायरा डॉक्टर से कायरव के बारे में पूछेगी तो वो उसे बताएगी की उसे कायरव के लिये नायरा की मेडिकल रिपोर्ट जरूरी है जिसके बाद नायरा जोधपुर जाने का सोच लेती है.

नायरा जोधपुर जाती है जहां रास्ते में कायरव को प्यास लगती है नायरा स्टैंड पर पानी के लिये उतरती है और हवा से उसकी चुन्नी गिर जाती है. कोई आता है जो नायरा को उसकी चुन्नी देता है. कार्तिक के घर में पंडित आए होते हैं जो कार्तिक और वेदिका की शादी की पत्री बना कर उनके हाथ में देते हैं और भगवान को अर्पण करने के लिये कहते हैं.

Yeh rishta kya kehlata hai, 19 july 2019 Full Episode Written Updates: क्यों सता रही है नायरा और कार्तिक को एक दूसरे की याद

दादी स्वर्णा को कहती है कि वो लव और कुश को शादी में बुला ले लेकिन वो कहती है कि वो लोग शादी में नही आएंगी क्योंकि वो लोग नायरा की जगह किसी और को नही दे सकते हैं. दादी स्वर्णा को कार्तिक के कमरे में नायरा की सारी चिज हटाने को कहती है कि जिसके लिये वो मना कर देती है. वहीं नायरा अस्पताल के रिसेप्शन में अपनी रिपोर्ट मांगती है जहां डॉक्टर उसका नाम सुन कर चौंक जाती है क्योंकि उसे पता होता है कि नायरा मर चुकी है. लेकिन जब वो नायरा को देखती है तो माफी मांगकर निकल जाती है.

नायरा अस्पताल में होती है जहां उसे सब कुछ याद आ रहा होता है

 

Tags

Advertisement