Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा और नक्श का रक्षाबंधन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा और नक्श का रक्षाबंधन

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 August 2019 Full Episode Written Updates : नायरा और नक्श की आज राखी है. नायरा को कार्तिक नक्श के पास भेजता है. पहले तो नक्श नायरा को देखकर गुस्सा हो जाता है लेकिन अगले ही पल दोनो गले लग कर हंसने लगते हैं.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 August 2019 Full Episode Written Updates: nayra and naksh rakshabandhan 
  • August 23, 2019 10:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 23 August 2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कायरव के साथ बैठे नायरा और कार्तिक से पूछता है कि वो दोनो परेशान क्यों हैं लेकिन वो दोनो उसे कहते हैं कि वो खुश हैं. नर्स कमरे में आती है और कायरव के लिये इंजेक्शन तैयार करती है जिससे कार्तिक डर जाता है वो नर्स से कहता है कि वो कायरव को दवाई भी तो दे सकती है. कार्तिक को देखकर नायरा और कायरव हंसने लगते हैं। कार्तिक को गुस्सा आता है और वो उन दोनो को कहता है कि मां बेटे ने मिल कर उसके खिलाफ टीम बना ली है. नर्स बोतल में इंजेक्शन लगा कर हंस कर कहती है कि बोतल को दर्द हो रहा होगा.

नर्स के जाने के बाद  कार्तिक नायरा को शेरनी की अवाज में चिंढ़ाता है तो वहीं वो उसे मेंढ़क की अवाज निकाल कर चिढ़ाती है. कायरव को नायरा कार्तिक की पिछली सारी कहानी सुनाती है जब उसने कार्तिक को बचाया था. कार्तिक भी नायरा को कहता है कि उसने भी कई बार उसे मुसिबत से बाहर निकाला है. दोनो पहले की तरह हंस बोल रहे होते हैं कि वहां डॉक्टर पल्लवी आ जाती है. नायरा और कार्तिक को एहसास होता है कि अब उन दोनो के बीच पहले जैसी बातें नही रही.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 22 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा कार्तिक की लड़ाई दादी करेगी दोनो को अलग

कमरे में एक लड़का आता है जिसके हाथ में राखी बंधी होती है. नायरा राखी देखकर इमोशनल हो जाती है. कार्तिक उसे कहता है कि वो कायरव के पास है वो चाहे तो नक्श के पास जाकर उसे राखी बांध सकती है।वो कहता है कि अब तो उसके पास कोई मजबूरी नही है. नायरा वहां से चली जाती है. कायरव कार्तिक को कहता है कि अगले साल तक उसे भी एक बहन चाहिये। जिसे सुन कार्तिक परेशान सा हो जाता है.

नक्श गायु से राखी बंधवा लेता है। उसे नायरा की याद आती है। गोयनका हाउस में भी सभी राखी का त्यौहार मना रहे होते हैं. दादी को खुश देखकर घरवाले कहते हैं कि वो काफी खुश हैं जिसपर दादी कहती है कि उसका कायरव घर आ जाएगा तो हर दिन घर में त्यौहार सा माहौल ही होगा. तभी वहां वेदिका आती है और बताती है कि कैसे नायरा ने कहा था कि वो कायरव के ठीक होने के बाद वो दोनो उन लोगो की जिंदगी से काफी दूर चले जाएंगे। लेकिन दादी कहती है कि नायरा को जहां जाना है वो जाए लेकिन कायरव कहीं नही जाएगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 19 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा पर टूटा एक बार फिर दुखों का पहाड़  जा सकती है कायरव की जान  

नायरा भगवान के सामने रखे फूलों से राखी बनाती है। तभी उसे सामने नक्श दिखता है। वो नक्श को राखी बांधने जाती है लेकिन वो उसे छिड़क देता है. ये नायरा का सपना होता है। नायरा घर जाती है जहां उसे सिक्योरिटी गार्ड रोकने की कोशीश करता है. नायरा जानती है कि नक्श नाराज है लेकिन वो वहां जाकर कोशीश करना चाहती है. नायरा अंदर जाती है जहां सामने नक्श दिखाई देता है। वो उसे कहता है कि वो उससे नराज है। नायरा उसे समझाने की कोशीश करती है लेकिन वो नही मानता है इतने में नायरा गिर जाती है और नक्श हंसने लगता है. नक्श भी नायरा के साथ गिर जाता है और दोनो हंसने लगते हैं। तभी नायरा नक्श के गले लग जाती है और उससे माफी मांग लेती है.

 

Tags

Advertisement