नई दिल्ली – Yeh rishta kya kehlata hai, 22 july 2019 Full Episode Written Updates:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कार्तिक और नायरा दोनो के घर में सावन मिलनी का कार्यक्रम हो रहा होता है जहां कार्तिक को नाचती हुई वेदिका में नायरा दिखाई देती है तो वहीं कायरव लीजा और नायरा को नाचता देख सोचता है कि काश लीजा की जगह मेरे पापा होते. लेकिन तभी कायरव का सर घूमता है और वो बेहोश होकर गिर जाता है जिससे नायरा परेशान हो जाती है.वहीं वेदिका पर झूमर गिर जाता है जिसे वक्त रहते कार्तिक बचा लेता है.
नायरा कायरव को लेकर अस्पताल जाती है जहां डॉक्टर्स उसे ऑपरेशन थियेटर में ले जाते हैं.जहां डॉक्टर्स का हाव भाव देखकर उसे डर लगता है कि कहीं कायरव को कुछ हो ना जाए. वहीं कार्तिक भी परेशान होता है वो नही जानता है कि उसका मन क्यों घबरा रहा है. वो भगवान से प्रार्थना करता है कि उसके कारण किसी का दिल ना दुखे.
सुहासिनी दादी वेदिका को बुला कर उससे आज के घटना पर बात करती है कि कैसे कार्तिक को उसकी फिक्र है. वेदिका भी कार्तिक को याद कर खुश होती है. दोनो की सगाई की तारिख अगले ही दिन की निकली होती है. दादी कहती है कि दोनो की सगाई कल ही होगी.वो कार्तिक को भीये बात बताने के लिये बुलाती है.
समर्थ कार्तिक को बुलाने जाता है लेकिन वहां वो देखता है कि कार्तिक काफी परेशान है. वो कार्तिक से परेशानी का कारण पूछता है लेकिन कार्तिक कुछ नही बता पाता है. कार्तिक आंख बंद करता है तो उसके सामने कायरव का चेहरा आता है कार्तिक समझ जाता है कि कायरव परेशानी में हैं लेकिन वो उसे फोन नही करता है. वो सोचता है कि वो कायरव की मां से ही बात कर लेगा.
डॉक्टर्स नायरा को कायरव के मां और पिता दोनो की मेडिकल हिस्ट्री मांगती है वो कहती है कि क्या उसे या उसके पति में से किसी को ब्रेन क्लाट की बिमारी थी जिसपर नायरा कहेगी कि हां उसे थी तो डॉक्टर्स उसे रिपोर्ट लाने को कहेंगे. नायरा जोधपुर के अस्पताल में फोन करके रिपोर्ट के बारे में पूछेगी लेकिन वो अस्पताल वाले तीन साल से ज्यादा का रिकोर्ड के लिये उसे वहां बुलाते हैं. नायरा उन्हे बताती है कि कैसे उसका बेटा बीमार है और उसे वो रिपोर्ट जरूरी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…