Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 22 August 2019 Full Episode Written Updates:
ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कार्तिक अपना एटीएम अस्पताल में भूल जाता है जिसे नर्स लेकर जा रही होती है. वेदिका उससे वो एटीएम मांगती है लेकिन वो उसे ये कहकर नही देती है कि एटीएम वो कार्तिक की बीवी को ही देगी. वो नायरा को कार्ड दे देती है. नायरा वेदिका को देख रही होती है और उसे याद आता है कि कैसे कार्तिक ने वेदिका को उसकी बीवी कहा था. वो वेदिका के पास जाकर उसे कार्ड देती है और उसके और कार्तिक के बीच में आने के लिये माफी मांग लेती है. लेकिन वेदिका ये कह कर वहां से चली जाती है कि वो बीच में आ ही गई है.
नायरा की नजर कार्तिक पर पड़ती है वो उसे घर जाने के लिये कहती है लेकिन कार्तिक उसे कहता है कि वो कोई नही होती उसे ये बताने के लिये कि वो क्या करे क्या नही. दोनो के बीच पुरानी बातों को लेकर लड़ाई होने लगती है. दोनो ही किसी भी बात पर चुप रहने को तैयार नही होते है.ये दोनो पुरानी बातों को निकाल कर लड़ते हैं जिसके बाद दोनो वहां से चले जाते है.
मनीष समर्थ को घर में देखकर दादी उन लोगो से पूछती है कि कार्तिक क्यों नही आया जिसके बाद वो लोग बताते हैं कि कार्तिक अपने बच्चे की हालत देखकर वहां से निकल नही पाया. दादी उन्हे कहती है कि उन लोगो को उसे समझाना चाहिये था पर मनीष कहता है कि वो बच्चा नही है. वो कहता है कि कार्तिक किसी की बात नही मान रहा है. दादी कार्तिक को फोन करती है लेकिन वो दादी का फोन नही उठाता है.फिर दादी वेदिका को फोन करती है और उसे एहसास दिलाती है कि वो कार्तिक की बीवी है और इस हक से वो उसे घर लेकर आए. लेकिन वेदिका उसे कहती है कि अगर फिर भी वो नही आया तो.
वेदिका घर अकेले आती है जहां उसे अकेला देख दादी कार्तिक को फोन करती है लेकिन कार्तिक कहता है कि आज उसके लिये सिर्फ उसका बेटा महत्तव रखता है उसे किसी और से कुछ नही करना है. नायरा कार्तिक को देखती है कि कैसे वो कायरव के साथ बैठा है. वो सोचती है कि अब उसे इन सब से दूर जाना पड़ेगा.
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…
साक्षी महाराज ने मंच से कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि भारत भूमि पर पैदा…
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…