नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 20 August 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो की शुरूआत से ही नायरा और कार्तिक किसी तरह अस्पताल पहुंचने की कोशीश करते दिखे. वो दोनो शार्टकट रस्तों से वहां लाइफ सेवर इंजेक्शन लेकर जाते हैं। वो दोनो शार्ट कट , जाते हैं जहां एक बार तो नायरा गिरने लगती है लेकिन कार्तिक उसे थाम लेता है. किसी तरह दोनो डॉक्टर को इंजेक्शन देने में कामयाब हो जाते हैं. कायरव को इंजेक्शन लग भी जाता है लेकिन डॉक्टर कहती है कि अगर सुबह तक कायरव को होश नही आया तो उसका बचना मुश्किल है जिसे सुन नायरा बेहोश हो जाती है.
नायरा के साथ कार्तिक भी टूट सा जाता है. घर में दोनो दादी भगवान के सामने कहती है कि भले ही उन्हे उठा ले लेकिन कायरव को ठीक कर दे. घर के दूसरे लोग भी अस्पताल जाने की बात करते हैं लेकिन स्वर्णा उन्हे समझाती है कि अस्पताल में सिर्फ कार्तिक और नायरा को रूकने की ही इजाजत है क्योंकि वो दोनो बच्चे के मां बाप है. वेदिका ये सब सुन रही होती है. वेदिका ये सुनकर पीछे हट जाती है। वेदिका की नजर नायरा के फोटो पर चढ़े हार पर पड़ती है. वो उसमें से हार हटा देती है.
नायरा को होश आता है वो कायरव से मिलने के लिये भागती है. कार्तिक उसे कहता है कि उसने काफी कोशीश की लेकिन डॉक्टर्स उसे मिलने नही दे रहे हैं. वेदिका अपने कमरे में जाती है जहां वो उसके और कार्तिक की पहली रात के लिये सजा होता है. वेदिका अपने हाथ की मेंहदी देख कर सोचती है कि कहां तो वो उसका नाम अपनी मेंहदी में खोजने को कहने वाली थी, लेकिन आज वो उसकी जिंदगी में अपनी जगह ढ़ूढ़ रही है. वेदिका सोचती है कि ये वक्त अपने बारे में नही बल्कि कायरव के बारे में सोचने का है। वो कायरव के लिये दुआ करने लगती है.
रात में कार्तिक और नायरा एक दूसरे से बात करते हैं।कार्तिक नायरा को बताता है कि कैसे वो मरने गया था लेकिन कायरव के फोन ने उसे बचा लिया. नायरा भी बताती है कि उसके पास भी जीने की कोई वजह नही बची थी. लेकिन कारयव उसके जीने की वजह बना। नायरा कहती है कि कार्तिक कह रहा था कि कायरव को कुछ हुआ तो वो उसे नही छोड़ेगा लेकिन अगर उसके बेटे को कुछ भी हुआ तो वो खुद को खत्म कर देगी। कार्तिक नायरा को कहती है कि उसने उससे अपने बच्चे को प्यार करने का हक भी छीन लिया.
Taliban Pakistan TTP War: पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान के अंदर बड़ा हमला बोला है। बताया…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
80 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद नगर निगम ने बयान जारी…
निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने कम उम्र में…
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…