Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 20 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव के लिये ड़ॉक्टर ने दिए जवाब बेहोश हुआ नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 20 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव के लिये ड़ॉक्टर ने दिए जवाब बेहोश हुआ नायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 20 August 2019 Full Episode Written Updates : कार्तिक और नायरा कायरव के लिये लाइफ सेविंग इंजेक्शन ले तो आते हैं लेकिन डॉक्टर कहती है कि ये जरूरी नही की कायरव बच जाए.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 20 August 2019 Full Episode Written Updates: doctors declare bad condition of kayrav nayra get faint 
  • August 20, 2019 10:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 20 August 2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो की शुरूआत से ही नायरा और कार्तिक किसी तरह अस्पताल पहुंचने की कोशीश करते दिखे. वो दोनो शार्टकट रस्तों से वहां लाइफ सेवर इंजेक्शन लेकर जाते हैं। वो दोनो शार्ट कट , जाते हैं जहां एक बार तो नायरा गिरने लगती है लेकिन कार्तिक उसे थाम लेता है. किसी तरह दोनो डॉक्टर को इंजेक्शन देने में कामयाब हो जाते हैं. कायरव को इंजेक्शन लग भी जाता है लेकिन डॉक्टर कहती है कि अगर सुबह तक कायरव को होश नही आया तो उसका बचना मुश्किल है जिसे सुन नायरा बेहोश हो जाती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक बचाएगा नायरा को क्या हो जाएगा आमना सामना 

नायरा के साथ कार्तिक भी टूट सा जाता है. घर में दोनो दादी भगवान के सामने कहती है कि भले ही उन्हे उठा ले लेकिन कायरव को ठीक कर दे. घर के दूसरे लोग भी अस्पताल जाने की बात करते हैं लेकिन स्वर्णा उन्हे समझाती है कि अस्पताल में सिर्फ कार्तिक और नायरा को रूकने की ही इजाजत है क्योंकि वो दोनो बच्चे के मां बाप है. वेदिका ये सब सुन रही होती है. वेदिका ये सुनकर पीछे हट जाती है। वेदिका की नजर नायरा के फोटो पर चढ़े हार पर पड़ती है. वो उसमें से हार हटा देती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक बचाएगा नायरा को क्या हो जाएगा आमना सामना 

नायरा को होश आता है वो कायरव से मिलने के लिये भागती है. कार्तिक उसे कहता है कि उसने काफी कोशीश की लेकिन डॉक्टर्स उसे मिलने नही दे रहे हैं. वेदिका अपने कमरे में जाती है जहां वो उसके और कार्तिक की पहली रात के लिये सजा होता है. वेदिका अपने हाथ की मेंहदी देख कर सोचती है कि कहां तो वो उसका नाम अपनी मेंहदी में खोजने को कहने वाली थी, लेकिन आज वो उसकी जिंदगी में अपनी जगह ढ़ूढ़ रही है. वेदिका सोचती है कि ये वक्त अपने बारे में नही बल्कि कायरव के बारे में सोचने का है। वो कायरव के लिये दुआ करने लगती है.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 19 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा पर टूटा एक बार फिर दुखों का पहाड़  जा सकती है कायरव की जान  

रात में कार्तिक और नायरा एक दूसरे से बात करते हैं।कार्तिक नायरा को बताता है कि कैसे वो मरने गया था लेकिन कायरव के फोन ने उसे बचा लिया. नायरा भी बताती है कि उसके पास भी जीने की कोई वजह नही बची थी. लेकिन कारयव उसके जीने की वजह बना। नायरा कहती है कि कार्तिक कह रहा था कि कायरव को कुछ हुआ तो वो उसे नही छोड़ेगा लेकिन अगर उसके बेटे को कुछ भी हुआ तो वो खुद को खत्म कर देगी। कार्तिक नायरा को कहती है कि उसने उससे अपने बच्चे को प्यार करने का हक भी छीन लिया.

 

 

 

 

Tags

Advertisement