Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh rishta kya kehlata hai, 19 july 2019 Full Episode Written Updates: क्यों सता रही है नायरा और कार्तिक को एक दूसरे की याद

Yeh rishta kya kehlata hai, 19 july 2019 Full Episode Written Updates: क्यों सता रही है नायरा और कार्तिक को एक दूसरे की याद

Yeh rishta kya kehlata hai, 19 july 2019 Full Episode Written Updates : वेदिका घर में सावन मिलनी का कार्यक्रम रखती है जहां कार्तिक को नायरा की याद आ जाती है तो वही नायरा भी कार्तिक की याद में डूबी दिखी.

Advertisement
Yeh rishta kya kehlata hai, 19 july 2019 Full Episode Written Updates: why nayra and kartik missing to each other
  • July 19, 2019 10:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Yeh rishta kya kehlata hai, 19 july 2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कार्तिक नायरा को याद कर कहता दिखेगा कि वो तो उसे छोड़ कर चली गई अब तो उसे जिंदगी में आगे बढ़ना ही होगा. वहीं अखिलेश भी सोचता है कि जब नायरा को कार्तिक की शादी की बात पता चल गई है तो वो यहां क्यों नही आ रही है. उसे लगता है कि नायरा को कार्तिक की शादी से कोई फर्क नही पड़ रहा होगा.

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 July 2019 Full Episode Written Updates: नायरा ने किया कार्तिक के पास ना जाने का फैसला 

स्वर्णा मनीष से पूठती है कि क्या कार्तिक की शादी धूमधाम से होगी तो मनीष उसे कहता है कि दादी जो चाहती है वैसा ही होगा. मनीष स्वर्णा को बताता है कि उसने अखिलेश और उसकी बीवी से बात की है. वो कि शादी की तैयारी में क्या करना है लेकिन वो लोग उसके पास नही आए. तो वहीं स्वर्णा कहती है कि उन लोगो के बीच लड़ाई चलती है तो गायु और समर्थ के बीच भी कुछ ठीक नही है. मनीष को स्वर्णा सारी बात बता देती है जिसके बाद वो कहती है कि नायरा जिंदा होती तो सब ठीक होता. लेकिन मनीष कहता है रकि वो अब जिंदा नही है. स्वर्णा कहती है कि उसकी बॉडी नही मिली तो मनीष कहता है कि काश उसकी बॉडी मिल गई होती तो वो यूं पागल तो नही होती.

मनीष स्वर्णा से कहता है कि मरे हुए लोगो के कारण वो जिंदा लोगो को परेशान कर रही है साथ ही ये भी कहता है कि उसे वेदिका को एक मौका देना चाहिये. कार्तिक दादी के पास जाता  है जहां वो उसे दवाई ना खाने पर बोलता है दादी कहती है कि वो उसकी शादी की तैयारियों के बीच दवाई खाना भूल गई तो कार्तिक कहेगा की वो ये शादी ही उनके लिये कर रहा है जिसे सुन दादी हैरान रह जाएगी. वो कार्तिक से जानना चाहेंगी की क्या उन्होने उसपर शादी का दबाव बनाया है. तभी वहां वेदिका आ जाती है वो दादी से सावन मिलनी का कार्यक्रम करवाने की बात करती है और दादी मान जाती है.

Yeh Un Dinon Ki Baat hai 18 july 2019 Full Episode Written Updates: आदित्य ने समीर के सामने तन्वी के लिए अपना प्यार कबूल किया, पढ़ें आज के शो की पूरी अपडेट्स

सुहासिनी के घर में जहां सावन मिलनी  का कार्यक्रम होता है तो वहीं नायरा भी लीजा के साथ मिलकर सावन मिलनी का कार्यक्रम रखती है. दोनो अपने अपने घरों  में एक दूसरे को याद करते हैं. कार्तिक की यादों में नायरा आ भी जाती है. तो वहीं कायरव बेहोश हो जाता है जिसे देखकर नायरा परेशान हो जाती है. वेदिका पर भी झूमर गिरने वाला होता है जिसे कार्तिक देख लेता है.

 

Tags

Advertisement