नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 19 August 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में आज कार्तिक और नायरा कायरव के ऑपरेशन थियेटर के सामने खड़े होकर उसका ऑपरेशन होता हुआ देखते हैं.दादी भगवान के सामने खड़ी होकर सपना देखती है कि वो घर में कायरव के साथ खेल रही है. तभी मनीष दादी को कुछ कहता है और उनका सपना टूट जाता है. नायरा कार्तिक को रोकर पूछती है कि क्या कायरव ठीक हो जाएगा तो कार्तिक उसे कहता है कि वो एक मजबूत बच्चा है और जल्दी ठीक हो जाएगा. नायरा कार्तिक से कहती है कि वो उससे मिलना चाहता था और वो मिल कर ही माना. नायरा तभी देखती है कि डॉक्टर कायरव को लाइफ सेविंग इंजेक्शन लगा रहे होते हैं. वो डर जाती है और कार्तिक को इंजेक्शन के बारे में बताती है.
थोड़ी ही देर में वो लोग देखते हैं कि एमजेंसी के लिये लाया गया वो गिर कर टूट जाता है. दोनो इससे घबरा जाते हैं. घरवाले कार्तिक से पूछते हैं तो वो उन्हे सारी बात बता देता है. वो लोग परेशान हो जाते हैं. कार्तिक और नायरा इंजेक्शन लेने के लिये भागते हैं. जॉक्टर नायरा को फोन कर पूछती है कि क्या उन लोगो को इंजेक्शन मिल गया क्योंकि कायरव के पास काफी कम वक्त है. नायरा और कार्तिक शहर के हर अस्पताल में जाकर इंजेक्शन पता करते हैं लेकिन उन लोगो को कहीं नही मिलता है.
इंजेक्शन एक दुकान में बड़ी मुश्किल से मिलता है लेकिन उसे पहले ही किसी ने खरीदा होता है. नायरा उन लोगो के सामने इंजेक्शन उन्हे दे देने की भीख मांगती है लेकिन वो लोग नही मानते है. कार्तिक भी वहां पहुंत जाता है और दोनो को कहता है कि उन लोगो के बच्चे का ऑपरेशन कल है तब तक वो ये इंजेक्शन दिल्ली से मंगवा देगा. दोनो काफी रिक्वेस्ट करने पर उन लोगो को दे देते हैं.
कार्तिक और नायरा इंजेक्शन ले कर वहां से निकल रहे होते हैं कि कार्तिक की कार बेकाबू हो जाती है. पंचर कार किसी तरह किचड़ में जाकर रूकती है. नायरा कार से उतरती है उसके हाथ में इंजेक्शन होता है. किसी तरह दोनो किचड़ से निकल कर रास्ते की तरफ आते हैं. वही ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टर को डर है कि कहीं कायरव को कुछ हो ना जाए. वहीं घर वाले अस्पताल में परेशान है कि कैसे कायरव ठीक होगा। वो लोग कार्तिक और नायरा का इंतजार करते हैं.
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…
प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होने जा रही है। इस दौरान भीड़…
सुप्रीम कोर्ट ने यह माना कि 5 नवंबर 2024 को जारी प्रेस विज्ञप्ति में Joint…