Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 July 2019 Full Episode Written Updates: अखिलेश भले ही नायरा तक कार्तिक की शादी की बात पहुंचा देता है लेकिन नायारा कार्तिक के पास वापस नही जाना चाहती है कारण वो उसे जिंदगी में आगे बढञने से नही रोकना चाहती है.
नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 18 July 2019 Full Episode Written Updates: रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड़ में नायरा जानबूझकर अपने पैरों पर चोट लगा लेती है. कायरव चोट देखकर कहता है कि वो तब तक पापा के पास नही जाएगा जब तक उसकी चोट ठीक नही हो जाती है. नायरा भी यही चाहती थी. कार्तिक के घर में पंडित आते हैं जो वेदिका के साथ उसकी शादी की डेट पंद्रह दिनों के बाद की निकालते हैं जिसके लिये घर वाले तैयार नही होते हैं लेकिन दादी कहती है कि कार्तिक की शादी पंद्रह दिनों के बाद ही होगी. जो बात बताने के लिये दादी वेदिका को कहती है कि वो कार्तिक को बुला कर ले आए.
कार्तिक अपने कमरे में बैठकर नायरा के डांस का वीडियो देख रहे होता है कि वहां वेदिका आ जाती है वो कार्तिक को बताती है कि उनकी शादी की डेट आ गई है तो वो घरवालों को बोल दे कि उसे वक्त चाहिये. अखिलेश इन सब चिजो को देखकर परेशान हो रहा होता है. लीजा नायरा से पूछती है कि वो कब की टिकट करवाए लेकिन नायरा मन कर देती है कि कार्तिक जिंदगी में आगे बढ़ रहा है तो उसे बीच में नही पड़ना चाहिये लेकिन लीजा उसे समझा देती है कि उसे ऐसा नही बोलना चाहिये.
कार्तिक को घर में नायरा देखती है जो उससे पूछती है कि क्या वो शादी कर रहा है. दादी वेदिका को बुला कर उसके हाथ में कार्तिक के सामने पहना देती है. कार्तिक वेदिका से वादा करता है कि वो अपने तरफ से कोशीश करेगा की सब ठीक हो जाए. अखिलेश भी सोचता है कि जब तक नायरा मन नही बना लेती है कि उसे कार्तिक के जिंदगी में वापस आना है वो भी कुछ नही कर सकता है. नायरा सोचती है कि वो उसकी आखिरी निशानी को भी जला देगी. तो वहीं कायरव कार्तिक को फोन करता है लेकिन कार्तिक सोचता है कि उसने उसके मां से वादा किया था कि वो उससे अब कभी बात नही करेगा. वो उसका फोन नही उठाता है.
कार्तिक डांस एकेडमी खोलने की ठानता है वो पेपर में इसके टीचर के लिये एड देता है जिसे नायरा भी देखती है. वो सोचती है कि इस जॉब से वो कायरव के लिये अच्छा भविष्य तैयार कर सकती है लेकिन वो जॉब दिल्ली के लिये होती है. लीजा उसे कहती है कि जगह बदल लेने से दुख कम नही होता है लेकिन नायरा कहती है कि वो डांस के लिये जा रही है. तो वहीं कार्तिक कहता है कि फाइनल राउंड में वो खुद आएगा. वो मन में नायरा को कहता है कि वो ये सब उसी के लिये कर रहा है.