नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 16 August 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में कार्तिक घर वालों को बता देता है कि कायरव उसका बेटा है जिसके बाद मनीष उससे जानने की कोशीश करता है कि कायरव की मां कौन है. तभी वहां नायरा आ जाती है. नायरा कते आते ही कमरे की लाइट चली जाती है और अंधेरा हो जाता है. कार्तिक को नायरा बताती है कि कायरव को खून की जरूरत है और उसका बल्ड ग्रूप कार्तिक से मिलता है. नायरा ये बोलकर घरवालों की ओर देखती है और घबरा जाती है. तभी नक्श कमरे की खिड़की से पर्दा हटा देता है। कमरे में रौशनी होती है और नायरा वहां से भाग कर निकलने लगती है जिसके बाद कार्तिक उसका हाथ पकड़ लेता है.
कार्तिक नायरा को कहता है कि अब जो सच उसके सामने आ चुका है वो सभी घरवालों के सामने भी आ जाना चाहिये. नायरा को जिंदा देखकर सभी घरवाले हैरान रह जाते हैं और नायरा को एक एक कर काफी भला बुरा कहते हैं. बड़ी दादी तो नायरा को थप्पड़ भी मार देती है. कार्तिक घर वालों को बीच में रोक कर कहता है कि नायरा ने जो कुछ भी किया उसके कारण किया वो कहता है कि उसने जो किया वो अनजाने में किया लेकिन नायरा ने जानकर ये सब किया. समर्थ कार्तिक से पूछता हैकि ऐसा क्या हुआ था जिसके बाद कार्तिक सब को बता देता है कि कैसे उसने नायरा के चरित्र पर शक किया था.
मनीश ये सुनते ही कार्तिक को डांटने लगता है वो कहता है कि उसे अब कार्तिक की सोच पर शर्म आ रही है तो वहीं स्वर्णा भी कार्तिक को कहती है कि नायरा की कोई गलती नही है क्योंकि कोई भी लड़की ऐसी हालत में अपने पति के साथ नही रह सकती है. लेकिन दादी नायरा पर ही दोश देती है. वो कहती है कि अगर कार्तिक से कोई बात थी तो उसे उन्हे बताना चाहिये था. नक्श भी कहता है कि अगर ससुराल वालों पर विश्वास नही था तो मायके वालों को बताती.
नायरा रो रही होती है कि तभी उसके पास डॉक्टर का मौसेज आ जाता है वो घरवालों को कहती है कि कायरव के ऑपरेशन का वक्त हो गया है वो कहती है कि उसे जाना होगा. नायरा कहती है कि उन लोगो के सवालों का जवाब उसके पास नही है और ना ही वो कोई सफाई देना चाहती है. वो कहती है कि पहले भी उसके लिये उसका बेटा जरूरी था और आज भी है ये कहकर नायरा कायरव के पास के लिये भागती है. कार्तिक भी नायरा के पीछे जाता है तो दादी कहती है कि कायरव उनके घर का चिराग है और सभी घरवाले कायरव के पास जाते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके इस वक्त पाकिस्तान में खूब बवाल काट रहे हैं। टीटीपी…
आमतौर पर लोगों को लगता है कि बड़े लिंग वाले पुरुष ज्यादा आकर्षक और सेक्स…
दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का ज़ोर…
एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी चाहिए,…