Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh rishta kya kehlata hai, 15 july 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक ने वेदिका से कहा मुझसे शादी करोगी

Yeh rishta kya kehlata hai, 15 july 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक ने वेदिका से कहा मुझसे शादी करोगी

Yeh rishta kya kehlata hai, 15 july 2019 Full Episode Written Updates दादी को ऑपरेशन के बाद भी होश नही आता है जिसके बाद कार्तिक वेदिका से शादी करने को तैयार हो जाता है.

Advertisement
Yeh rishta kya kehlata hai, 15 july 2019 Full Episode Written Updates: kartik propose vedika for marriage
  • July 15, 2019 10:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

Yeh rishta kya kehlata hai, 15 july  2019 Full Episode Written Updates

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में अखिलेश सोच लेता है कि वो नायरा के जिंदा होने की सच्चाई कार्तिक के सामने रखेगा लेकिन इससे पहले वो कार्तिक के पास जाता मनीष कार्तिक को लेकर अकेले में चला जाता है. मनीष का कार्तिक से बात करने का तरिका काफी सख्त होता है जहां वो उसे कहता है कि वो उसके कारण अपनी मां को कुछ होने नही देगा. कार्तिक मनीष की बात सुन हैरान रह जाता है.

मनीष कार्तिक को कहता है कि वो वेदिका से शादी कर ले क्योंकि दादी यही देखना चाहती है लेकिन कार्तिक नही मानता है। वहीं कायरव कागज का जहाज बना कर उड़ा रहा होगा कि तभी नायरा कहती है कि काश उन लोगो के पास पैसे होते तो वो लोग असली के जहाज से कहीं जाते. कायरव नायरा से पूछता है कि क्या वो लोग कहीं जा रहे हैं तो नायरा उसे बताती है कि वो लोग उसके पापा के पास उदयपुर जा रहे हैं. जिसे सुन कायरव काफी खुश हो जाता है.

Yeh Hai Mohabbatein 15 July 2019 Full Episode Written Update: युग और करण के झगड़े को ख्त्म करना चाहती है आलिया और रुही, इस बारे में जानकर क्या अरिजीत चलेगा कोई नई चाल

मनीष कार्तिक के ना कहने पर नाराज हो जाता है और उससे कहता है कि वो किसी भी तरह वेदिका से शादी कर ले. वहीं नायरा और कायरव जाने के लिये कपड़े पैक कर रहे होते हैं कि तभी नायरा सोचती है कि वो वहां जाने को लेकर इतनी खुश है लेकिन क्या वो लोग नायरा और कायरव को अपना लेंगे. तो कार्तिक भी अस्पताल के स्टोर रूम में जाता है और नायरा को याद कर उसपर गुस्सा निकालता है.वो कहता है कि वो चली गई इसलिये आज पापा उसकी शादी किसी और से करवाने को कह रहे हैं.

कायरव काफी खुश होता है वो नायरा से कहता है कि वो एक अच्छी मां है क्योंकि वो उसे उसके पापा के पास ले जा रही है. डॉक्टर्स घरवालों को कहते हैं कि दादी की सर्जरी करनी पड़ेगी लेकिन वो श्योर नही है कि सर्जरी से वो ठीक हो जाएंगी जिसे सुन कार्तिक उन्हे कहता है कि वो लोग पूरे विश्वास से सर्जरी करे की दादी ठीक ही हो जाएंगी. वेदिका भी सभी को सकारात्मक सोचने को कहती है. वो कार्तिक से भी कई सवाल करती है लेकिन मनीष की बातों में खोये कार्तिक को वेदिका की अवाज सुनाई नही देती है.

Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july  2019 Full Episode Written Updates: दादी के लिये क्या कार्तिक करेगा वेदिका से शादी

स्वर्णा अखिलेश से लड़ती है कि उसे हर बात दो बार क्यों बतानी पड़ती है.तो अखिलेश भी उसे कहता है कि वो दो बार नही बोल सकती है क्या. वेदिका दादी के लिये भगवान के सामने प्रार्थना कर रही होती है कि तभी कार्तिक उसके पास जाता है. वेदिका को लगता है कि दादी को कुछ हो गया लेकिन कार्तिक उसे अचानक शादी के लिये प्रपोज कर देता है. 

वेदिका कार्तिक से जानना चाहती है क्या उसने हां किसी के दबाव में किया है लेकिन कार्तिक मना कर देता है. कार्तिक दादी से कह देता है कि उसकी वेदिका से बात हो गई है और वो शादी के लिये तैयार है जिसके बाद दादी को भी होश आ जाता है. 

 

Tags

Advertisement