Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक बचाएगा नायरा को क्या हो जाएगा आमना सामना 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates: कार्तिक बचाएगा नायरा को क्या हो जाएगा आमना सामना 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates: नायरा अस्पताल में फंस जाती है जहां कार्तिक उसे बचाने के लिये कूदता है. क्या कार्तिक के सामने खुल जाएगा नायरा का चेहरा

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates: kartik save nayra will they come face to face
  • August 13, 2019 10:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली –   Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 13 August 2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड़ में कार्तिक एक बार फिर लीजा पर गुस्सा होता दिखता है क्योंकि डॉक्टर कायरव की मां को बुलाते है और नायरा वहां कहीं नही होती है. कार्तिक कहता है कि गोवा में भी ऐसा ही हुआ था। वहीं नायरा जहरीली गैस वाले कमरे में फंसी होती है। गैस का रिसाव अधिक हो जाता है. नायरा मुंह पर कपड़ा बांध लेती है लेकिन फिर भी वो बेहोश हो जाती है. कार्तिक लीजा को कहता है कि वो कायरव की मां को ढ़ूढे तब तक वो कायरव के पास जा रहा है। कार्तिक को आज लीजा डांटती भी है कि वो कायरव की मां के बारे में ऐसी बात ना करे क्योंकि वो उसका बेटा नही है.

कार्तिक और लीजा जा ही रहे होते हैं कि वहां खड़े लोग बताते हैं कि कोई जहरीली गैस वाले कमरे में फंस गया है. वो लोग प्रिस्क्रिप्शन देख कर कहते हैं कि ये कायरव की मां है तभी कार्तिक और लीजा रूक जाते है. लीजा को कार्तिक कायरव के पास भेज देता है और उससे वादा करता है कि वो कायरव की मां की बचा लेगा. कार्तिक किसी तरह कमरे में जाता है। वो नायरा को छूता है तो उसे नायरा का एहसास होता है.

Yeh Hai Mohabbatein 13 August 2019 Full Episode Written Update: क्या रमन के किडनैपर का पता लगा पाएंगे रूही, युग, करण और मणि

कार्तिक नायरा का चेहरा नही देख पाता है क्योंकि उसके चेहरे पर कपड़ा बंधा होता है। वो उसके चेहरे पर मास्क लगाने के लिये कपड़ा हटाता है . नायरा का चेहरा देखकर कार्तिक हैरान रह जाता है। वो खुश होकर नायरा को गले लगा लेता है. वो कहता है कि उसकी बीवी जिंदा है. नायरा को भी होश आ जाता है. नायरा कार्तिक को देखकर रोने लगती है। दोनो गले लग जाते हैं। तभी नायरा की तबियत बिगड़ने लगती है और वो बेहोश हो जाती है. कार्तिक परेशान हो जाता है और मदद के लिये चिल्लाने लगता है.

दरवाजा खुलता है और कार्तिक नायरा को गोद में उठा कर बेड पर लिटाता है जहां डॉक्टर उसका चेकअप करते हैं. वो कार्तिक को कहती है कि नायरा ठीक हो जाएगी जिसे सुन कार्तिक खुश हो जाता  है और नायरा के साथ बिताए अपने पुराने पल याद करता है.   

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 8 August 2019 Full Episode Written Updates: कायरव ने रखी शर्त सर्जरी से पहले चाहिये पापा

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement