नई दिल्ली – Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july 2019 Full Episode Written Updates:
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में मनीष कार्तिक को साफ कर देता है कि वो अपनी मां को उसके कारण कुछ नही होने देगा. कार्तिक ये सुनकर हेरान रहा जाता है. मनीष कहता है कि उसकी मां घर में सबसे ज्यादा कार्तिक को ही प्यार करती है. वो कहता है कि कार्तिक को किसी भी हालत में वेदिका से शादी करनी ही पड़ेगी. कार्तिक ये सुनकर परेशान हो जाता है क्योंकि वो किसी भी हालत में नायरा के सिवा किसी और के साथ नही रह सकता है. मनीष उसे समझाता है कि नायरा अब इस दुनिया में नही है और दादी उसे खुश देखना चाहती है.
अखिलेश कार्तिक से नायरा के जिंदा होने की बात करना चाहता है. वो जैसे ही कार्तिक के पास जाता है वो देखता है कि मनीष कार्तिक को लेकर अकेल में चला गया है. नायरा कायरव को लेकर सोचती है कि उसे वो दादी से मिलवा देगी क्योंकि दादी की अंतिम इच्छा ही कार्तिक के बच्चे को देखने की थी.
मनीष कार्तिक को कहता है कि वो वेदिका से शादी कर ले क्योंकि दादी यही देखना चाहती है लेकिन कार्तिक नही मानता है। वहीं कायरव कागज का जहाज बना कर उड़ा रहा होगा कि तभी नायरा कहती है कि काश उन लोगो के पास पैसे होते तो वो लोग असली के जहाज से कहीं जाते. कायरव नायरा से पूछता है कि क्या वो लोग कहीं जा रहे हैं तो नायरा उसे बताती है कि वो लोग उसके पापा के पास उदयपुर जा रहे हैं. जिसे सुन कायरव काफी खुश हो जाता है.
मनीष कार्तिक के ना कहने पर नाराज हो जाता है और उससे कहता है कि वो किसी भी तरह वेदिका से शादी कर ले. वहीं नायरा और कायरव जाने के लिये कपड़े पैक कर रहे होते हैं कि तभी नायरा सोचती है कि वो वहां जाने को लेकर इतनी खुश है लेकिन क्या वो लोग नायरा और कायरव को अपना लेंगे. तो कार्तिक भी अस्पताल के स्टोर रूम में जाता है और नायरा को याद कर उसपर गुस्सा निकालता है। वो कहता है कि वो चली गई इसलिये आज पापा उसकी शादी किसी और से करवाने को कह रहे हैं.
कायरव काफी खुश होता है वो नायरा से कहता है कि वो एक अच्छी मां है क्योंकि वो उसे उसके पापा के पास ले जा रही है. डॉक्टर्स घरवालों को कहते हैं कि दादी की सर्जरी करनी पड़ेगी लेकिन वो श्योर नही है कि सर्जरी से वो ठीक हो जाएंगी जिसे सुन कार्तिक उन्हे कहता है कि वो लोग पूरे विश्वास से सर्जरी करे की दादी ठीक ही हो जाएंगी। वेदिका भी सभी को सकारात्मक सोचने को कहती है। वो कार्तिक से भी कई सवाल करती है लेकिन मनीष की बातों में खोये कार्तिक को वेदिका की अवाज सुनाई नही देती है
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…