Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july  2019 Full Episode Written Updates: दादी के लिये क्या कार्तिक करेगा वेदिका से शादी

Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july  2019 Full Episode Written Updates: दादी के लिये क्या कार्तिक करेगा वेदिका से शादी

Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july 2019 Full Episode Written Updates एक तरफ नायरा कायरव को लकेर दादी से मिलवाने आने का प्लान करती है तो दूसरी तरफ मनीष कार्तिक को वेदिका से शादी करने को कहता है.

Advertisement
Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july 2019 Full Episode Written Updates: for suhashni will kartik marry to vedika
  • July 12, 2019 9:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Yeh rishta kya kehlata hai, 12 july  2019 Full Episode Written Updates:

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में मनीष कार्तिक को साफ कर देता है कि वो अपनी मां को उसके कारण कुछ नही होने देगा. कार्तिक ये सुनकर हेरान रहा जाता है. मनीष कहता है कि उसकी मां घर में सबसे ज्यादा कार्तिक को ही प्यार करती है. वो कहता है कि कार्तिक को किसी भी हालत में वेदिका से शादी करनी ही पड़ेगी. कार्तिक ये सुनकर परेशान हो जाता है क्योंकि वो किसी भी हालत में नायरा के सिवा किसी और के साथ नही रह सकता है. मनीष उसे समझाता है कि नायरा अब इस दुनिया में नही है और दादी उसे खुश देखना चाहती है. 

अखिलेश कार्तिक से नायरा के जिंदा होने की बात करना चाहता है. वो जैसे ही कार्तिक के पास जाता है वो देखता है कि मनीष कार्तिक को लेकर अकेल में चला गया है. नायरा कायरव को लेकर सोचती है कि उसे वो दादी से मिलवा देगी क्योंकि दादी की अंतिम इच्छा ही कार्तिक के बच्चे को देखने की थी. 

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 11 July 2019 Full Episode Written Updates: नायरा ने किया कार्तिक के पास जाने का फैसला

मनीष कार्तिक को कहता है कि वो वेदिका से शादी कर ले क्योंकि दादी यही देखना चाहती है लेकिन कार्तिक नही मानता है। वहीं कायरव कागज का जहाज बना कर उड़ा रहा होगा कि तभी नायरा कहती है कि काश उन लोगो के पास पैसे होते तो वो लोग असली के जहाज से कहीं जाते. कायरव नायरा से पूछता है कि क्या वो लोग कहीं जा रहे हैं तो नायरा उसे बताती है कि वो लोग उसके पापा के पास उदयपुर जा रहे हैं. जिसे सुन कायरव काफी खुश हो जाता है.

मनीष कार्तिक के ना कहने पर नाराज हो जाता है और उससे कहता है कि वो किसी भी तरह वेदिका से शादी कर ले. वहीं नायरा और कायरव जाने के लिये कपड़े पैक कर रहे होते हैं कि तभी नायरा सोचती है कि वो वहां जाने को लेकर इतनी खुश है लेकिन क्या वो लोग नायरा और कायरव को अपना लेंगे. तो कार्तिक भी अस्पताल के स्टोर रूम में जाता है और नायरा को याद कर उसपर गुस्सा निकालता है। वो कहता है कि वो चली गई इसलिये आज पापा उसकी शादी किसी और से करवाने को कह रहे हैं.

Yeh rishta kya kehlata hai, 5 july  2019 Full Episode Written Updates: कायरव को लेकर कार्तिक से मिलने पहुंची नायरा

कायरव काफी खुश होता है वो नायरा से कहता है कि वो एक अच्छी मां है क्योंकि वो उसे उसके पापा के पास ले जा रही है. डॉक्टर्स घरवालों को कहते हैं कि दादी की सर्जरी करनी पड़ेगी लेकिन वो श्योर नही है कि सर्जरी से वो ठीक हो जाएंगी जिसे सुन कार्तिक उन्हे कहता है कि वो लोग पूरे विश्वास से सर्जरी करे की दादी ठीक ही हो जाएंगी। वेदिका भी सभी को सकारात्मक सोचने को कहती है। वो कार्तिक से भी कई सवाल करती है लेकिन मनीष की बातों में खोये कार्तिक को वेदिका की अवाज सुनाई नही देती है

 

 

Tags

Advertisement