नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 11 July 2019 Full Episode Written Updates: सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के शो में दादी की तबियत अचानक खराब हो जाती है. दादी वेदिका और कार्तिक की बात कहते हुए बेहोश हो जाती है जिसके बाद कार्तिक को लगता है कि दादी अब इस दुनिया में नही रही. वहीं अखिलेश नायरा को गोवा में देखता है और उसके पीछे जाता है वो नायरा की हकीकत पता करना चाहता है क्योंकि अगर वो नायरा ही है तो घर क्यों नही आई. कार्तिक दादी को लेकर अस्पताल जाता है जहां वो डॉक्टर्स को किसी भी हालत में दादी को ठीक करने के लिये कहता है.
कार्तिक को अपने अतीत के तीखे पल याद आने लगेंगे कि कैसे एक एक कर सभी उसे छोड़कर जा रहें हैं. कार्तिक के साथ मनीष भी इमोशनल हो जाता है. वो कार्तिक को समझाने की कोशीश करता है कि दादी को कुछ नही होगा. वो लोग बड़े डॉक्टर्स को बुलाने की बात करते हैं। कायरव अपने दोस्तो को अपने पापा के बारे में बताएगा तो कुछ औरतें भी नायरा से उसके पति के काम के बारे में पूछेंगी. लेकिन नायरा कुछ नही बताएगी। लीजा नायरा को समझाएगी की उसे कायरव को अपने असली पापा से दूर नही करना चाहिये.
कार्तिक के घर में भी सभी दादी की तबियत को लेकर परेशान हैं। डॉक्टर्स भी बताते हैं कि दादी को अटैक आया था जिसके कारण उनका ऑपरेशन होगा. डॉक्टर्स घरवालों को कहते हैं कि दादी को किसी भी बात की टेंशन नही होना चाहिये जो उनके लिये ठीक नही है. कार्तिक दादी की तबियत और उन्हे कोई भी टेंशन ना देने की जिम्मेदारी लेता है. कार्तिक घर वालों से जानना चाहता है कि उसके पीछे से घर में क्या हुआ था. और दादी से मिलने कमरे में चला जाता है। समर्थ मां से कहता है कि उसे दादी से कार्तिक की शादी के बारे में बात नही करनी चाहिये थी.
कार्तिक घर वालों की बात सुन लेता है कि दादी को सिर्फ कार्तिक की शादी की चिंता है. मनीष भी कार्तिक को कहेता है कि उसकी मनमानी की सजा वो लोग भुगत रहें हैं. वहीं लीजा पेपर में दिखाती है कि कार्तिक के घर में किसी को अटैक आया है दादी को देखकर नायरा परेशान हो जाती है और लीजा को बताती है कि कैसे दादी ने उसे कहा था कि वो उसका बच्चा देखना चाहती है तभी उसे मोक्ष मिलेगा. कार्तिक और नायरा दोनो ही दादी को याद कर इमोशनल हो जाते हैं.
अखिलेश घर आता है जिसे देख सुलेखा उससे जानना चाहती है कि वो कहां था क्योंकि उसका फोन नही लग रहा था। अखिलेश मनीष से दादी के बारे में जानने की कोशीश करेगा. दादी ऑपरेशन करवाने से मना कर देती है। वो कहती है कि वो कार्तिक की झूठी मुस्कान और नही देख सकती है। उसे जाने दे.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…