नई दिल्ली : अक्षरा गोयनका और अभिमन्यु बिड़ला की लव स्टोरी में नया और अनचाहा पड़ाव आ ही गया. इस पड़ाव का दर्शक कभी इंतज़ार नहीं कर रहे थे लेकिन एक बार फिर शो उसी ढर्रे पर चल पड़ा है जिसपर अब तक चलता आया है. अक्षरा-अभिमन्यु दोनों तलाक लेने रहे हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है (YRKKH) का 29 सितंबर का एपिसोड अभिमन्यु से शुरू होता है. जब वह मंजरी के साथ बैठकर बात कर रहा है. दूसरी ओर मनीष से मिलने के बाद अक्षरा खुद को भीतर से मजबूत महसूस कर रही है. वो आगे उम्मीद करती है कि अगली सुनवाई में उन्हें जमानत मिल ही जाएगी. इसी बीच, आरोही अस्पताल के चक्कर लगा रही है और महिमा उसे देख लेती है. महिमा आरोही से कहती है कि उसकी सेवाओं की अब कोई आवश्यकता नहीं है।
महिमा की ये बात सुनने के बाद आरोही चौंक जाती है. जिसके बाद आरोही महिमा से कहती है कि वह उसे ऐसे काम की सजा नहीं दे सकती जिसे उसने किया ही नहीं है. हालांकि इस दौरान महिमा गोयनका का गुस्सा आरोही पर निकाल रही होती है. बाद में, नील आरोही को तसल्ली देता है. नील उसे गुस्सा शांत होने पर बात करने के लिए कहता है. वहीं दूसरी ओर अभिमन्यु अक्षरा के साथ अपने रिश्ते को लेकर अंत की ओर बढ़ रहा है. दोनों के बीच अहंकार प्यार पर भी भारी पड़ गया है.
इस समय अक्षरा और अभिमन्यु के लिए सभी महान प्रेम कहानियां धुंधली हैं. इसी बीच अभिमन्यु, अक्षरा के सामने तलाक के कागज़ात पेश करता है. अक्षरा कागजों को देख कर अंदर से पूरी तरह टूट चुकी है. और अपने प्यार को अभिमन्यु के सामने साबित करते थक चुकी है. वह चुप चाप अभिमन्यु के हाथों से ये कागज़ात लेकर साइन कर देती है. इस साइन के साथ ही दोनों के बीच सुलह की आखिरी उम्मीद भी मर जाती है. रिश्ते के टूटने पर अक्षरा की आंखों से आंसू गिर जाते हैं।
इस बीच दर्शक देखते हैं कि अक्षरा तलाक को एक चैलेंज की तरह लेती है और अपने जीवन की नई शुरुआत करती है. अक्षरा कहती है कि अब उसके सामने किसी के आगे झुकने या दबने की वजह भी खत्म हो चुकी है. अब वह अपने सम्मान के लिए जीएगी. अब देखना है कि क्या अभिमन्यु को सबूत ना देने पर पार्थ को पछतावा होगा या नहीं. ये इसके साथ ही ये एपिसोड खत्म हो जाता है.
‘एक हाथ में नहीं होगी सारी ताकत’- नई पार्टी लॉन्च करते हुए बोले गुलाम नबी आजाद
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…
सीएम योगी ने कहा कि संभल में साल 1947 से लेकर अब तक हुए दंगों…
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…