Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस ने परिवार के लिए शो को कहा अलविदा !

‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस ने परिवार के लिए शो को कहा अलविदा !

ये है मोहब्बतें सीरियल फेम शहनाज रिजवान यानी संतोषी भल्ला जल्द ही शो को अलविदा कहने जा रही हैं.एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा कि शो छोड़ने के पीछे कोई प्रोफेशनल कारण नहीं है. दरअसल मैं अपने परिवार को बहुत मिस कर रही हूं और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं इसिलए मैं शो छोड़ रही हूं. उसके बाद मैं लंदन अपने परिवार के पास लंदन चली जाऊगी.

Advertisement
Yeh Hain Mohabbatein actrss Shenaz Rizwan
  • April 19, 2018 9:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें की शहनाज रिजवान यानी संतोषी भल्ला जल्द ही शो को अलविदा कहने जा रही हैं. शहनाज ने एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा मैं दिव्यांका, पंकज भाटिया, अनुराग और करण पटेल को काफी मिस करने वाली हूं, करण दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं. वह केवल मेरे रील लाइफ ही नहीं बल्कि रियल लाइफ बेटे बन गए हैं. हम दोनों में बिल्कुल मां बेटे जैसा रिश्ता हैं. इसके साथ में दिव्यांका को भी बहुत मिस करने वाली हूं वह काफी मजेदार हैं.

शहनाज के शो छोड़ने की वजह है कि उनका परिवार लंदन में रहता है पिछले काफी समय से वह अपने परिवार को काफी मिस कर रही हैं. अपने परिवार के साथ रहने के लिए वह यह शो छोड़ रही हैं उसके बाद वह लंदन चली जाएगी. एक इंटरव्यू में शहनाज ने कहा कि शो छोड़ने के पीछे कोई प्रोफेशनल कारण नहीं है. दरअसल मैं अपने परिवार को बहुत मिस कर रही हूं और परिवार के साथ समय बिताना चाहती हूं इसिलए मैं शो छोड़ रही हूं. उसके बाद मैं लंदन अपने परिवार के पास लंदन चली जाऊगी.

बता दें कि ये हैं मोहब्बतें फेम शहनाज केवल इसी सीरियल को करने के लिए भारत आईं हुई थी. रिजवान के बेटे मवान ने एक फिल्म बनाई थी जिसमें उनकी एक्टिंग देख उनको इस सीरियल में कास्ट किया गया था. रिजवान ने भी शो के हां कर दिया था. पिछले 5 साल मैं मुंबई में अकेले रहती हूं मैं अपने परिवार को बहुत ही मिस करती हूं. एकता कपूर ने रिजवान को अपनी फिल्म में अहम रोल के ऑफर दिया हैं.

मेकअप आर्टिस्ट के बर्थडे पर जैकलीन फर्नांडिस ने गिफ्ट की ये मंहगी कार

गुरु रंधावा ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि हाइरेटेड गबरू का ऐसा वर्जन भी हो सकता है

Tags

Advertisement