नई दिल्ली: ‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम अदिति भाटिया घर-घर में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा है।
अदिति भाटिया आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अदिति ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत महज पांच साल की उम्र में की थी. उन्होंने सबसे पहले छोटे पर्दे पर सीरियल ‘होम स्वीट होम’ में करिश्मा का किरदार निभाया था। लेकिन साल 2016 में टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ में रूही भल्ला बनकर उन्होंने हर घर में अपनी खास पहचान बनाई। हाल ही में 24 साल की अदिति भाटिया ने मुंबई में अपना नया घर खरीदा है।
रूही ने नया घर खरीदा
अदिति भाटिया ने लाइलैक साड़ी में अपनी मां के साथ गृह प्रवेश की पूजा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पारंपरिक तरीके से पूजा करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अदिति ने सिर पर पल्ला रखकर मां के साथ पूजा की. एक्ट्रेस ने वीडियो कॉल के जरिए अपनी दादी को भी शामिल किया. 24 साल की उम्र में अदिति ने हाल ही में नई मर्सिडीज कार खरीदी थी और अब एक्ट्रेस ने अपने सपनों का घर खरीद लिया है.
अदिति भाटिया ने इन सभी उपलब्धियों का श्रेय अपनी मां को ही दिया है। उन्होंने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘आज मेरे पास जो कुछ भी है वह सिर्फ मेरी मां की वजह से है. मैं अनावश्यक रूप से बहुत सारा पैसा खर्च करता हूं, लेकिन मेरी मां सब कुछ संभाल लेती है। इसलिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं.’ आपको बता दें कि एक्ट्रेस कई फिल्मों और टेलीविजन शो का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा अदिति 6.4 मिलियन फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं।
एक्टिंग छोड़ने के बाद अभिनेत्रियां कर रही हैं ये काम!
आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाने के बावजूद अदिति भाटिया ने अपने करियर की दिशा बदल दी है। अब एक्ट्रेस प्रोडक्ट एडवरटाइजिंग पर फोकस कर रही हैं. इसके अलावा वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में भी जानी जाती हैं। अदिति सोशल मीडिया पर अपनी हर फोटो के लिए मोटी रकम भी चार्ज करती हैं.भले ही एक्ट्रेस लॉन्ग टाइम से एक्टिंग से दूर हैं लेकिन रूही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. ‘रूही’ अपनी फोटो और वीडियो शेयर कर फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं.
Also read…