Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन, दिव्यांका त्रिपाठी करण पटेल ने जताया शोक

ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन, दिव्यांका त्रिपाठी करण पटेल ने जताया शोक

दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के शो ये है मोहब्बतें की एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का अचानक निधन हो गया है. शो में नीलू का दिरदार निभाने वाली नीरू के निधन के बाद से दिव्यांका और करण बेहद दुखी हैं और दोनों ने ही सोशल मीडिया पर उनके निधन के बाद शोक जताया है.

Advertisement
yeh hai mohabbateins actress neeru agarwal passes away
  • October 2, 2018 11:13 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पॉपुलर शो ये है मोहब्बतें के दर्शकों के लिए बुरी खबर है. इस शो की एक्ट्रेस नीरू अग्रवाल का निधन हो गया है. दरअसल नीरू चार दिन से  बुखार से जूंझ रही थीं और आज सुबह जब वो बाथरूम में पहुंची तो वहां वो बेहोश हो कर गिर पड़ीं जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनका निधन हो चुका था. बता ने नीरू दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के शो ये है मोहब्बतें में लंबे समय से अभिनय कर रही थीं. शो में नीरू नीलू का किरदार निभा रहीं थीं हालांकि नीरू का किरदार इतना लाइमलाइट में नहीं था लेकिन शो के किरदारों के लिए उनका जाना बेहद दुखद है. 

नीरू को निधन की खबर मिलते ही दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर शो में रमन का किरदान निभाने वाले करण पटेल ने भी नीरू के निधन पर शो जताया है. दिव्यांका त्रिपाटी ने नीरू के लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशन लेटर शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, जब तुम अचानक इस दुनिया चली गई तो मुझे तुम्हारे साथ की गई वो बातें याद आ रही हैं जिसमें तुमने अपनी पसंदीदा गोल्ड ज्वैलरी की बात मुझसे की थी. मुझे तुम्हारी आवाज पर गर्व है. नीरू के निधन से  दिव्यांका त्रिपाठी बेहद दुखी हैं वहीं करण पटेल ने भी नीरू के निधन पर दुख जताया है. 

नीरू के यूं अचानक दुनिया के रुख्सत होने पर करण पटेल ने लिखा है नीरू के यूं अचानक दुनिया से चले जानें पर हम काफी शॉक्ड हैं. उनके परिवार वालों के लिए हमारी तरफ से पूरी सहानुभूति है. 

https://www.instagram.com/p/BoamBfxnKG-/?hl=en&taken-by=divyankatripathidahiya

https://www.instagram.com/p/Boat7ORhikW/?hl=en&taken-by=karan9198

Tags

Advertisement