शो ये हैं मोहब्बतें स्टार दिव्यांका त्रिपाठी ट्रोलर्स का निशाना बन गई हैं. दिव्यांका को उनकी एक फोतो के लिए ट्रोल किया गया है. एक यूजर ने दिव्यांका की इस फोटो पर उनके बॉडी शेप को लेकर भद्दा कमेंट किया जिसके बाद उन्होंने उस यूजर को जवाब देते हुए खरी खोटी सुनाई हैं.
मुंबई. टीवी की पॉप्युलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ट्रोल हो गई हैं. दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की थी जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें लेकर बुरे कमेंट्स करने शुरु कर दिए. दिव्यांका इस फोटो में अपने पति विवेक दहिया और एक दोस्त के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो पर एक यूजर्स ने उनकी बॉडी शेप को लेकर उन्हें अपशब्द कहे. अपनी एक्टिंग और स्माइल से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहीं दिव्यांका भी चुप नहीं बैठी और उन्होंने उस यूजर को मुंह तोड जवाब दिया. दिव्यांका ने ट्रोलर को जवाब देते हुए कहा,- ‘मुझे महिला होने पर गर्व है. और किसी भी महिला को इस पर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए. भगवान ने एक कारण की वजह से हमें इस तरह बनाया है. इसमें ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके लिए शर्मिंदगी महसूस हो.
अच्छी बात है, तुमने इस मुद्दे को उठाया. इंसान ने गर्मी और ठंड से बचने के लिए खुद को पहले ढंकना शुरू किया था न कि तुम जैसे गंदी सोच वाले लोगों का कोई अस्तित्व नहीं था. लेकिन अब जरुर ऐसा करना पड़ेगा.” अभिनेत्री ने बताया कि समाज को अपनी मानसिकता को महिलाओं के बारे में बदलने की जरूरत है और उन्हें अपने ‘कर्म और शक्ति’ के लिए सम्मान देना चाहिए, न कि वे कपड़े पहनने की संख्या से. उन्होंने आगे बताया, “अंजता-एलोरा जाओ और भारतीय भगवानों को प्राकृतिक अंदाज में देखो. हर औरत देवी है और देवियों को उनके कपड़ों से नहीं बल्कि कर्मा और ताकत से आकां गया है. इसलिए उनकी इज्जत करो!” दिव्यांका टीवी की सबसे फेवरेट बहू में से एक हैं. उनकी बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन फॉलोअर्स है.
https://www.instagram.com/p/Bha2gaFnmqm/?utm_source=ig_embed
सोशल मीडिया पर दिव्यांका त्रिपाठी का एलियन डांस वायरल, कुछ ही घंटो में वीडियो ने तोड़े सारे रिकॉर्ड