Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Hai Mohabbatein, January 10, 2018 full episode written update: परम ने इशिता भल्ला के सिर मड़ा अपना कारनामा, रमन भल्ला को आया हार्ट अटैक

Yeh Hai Mohabbatein, January 10, 2018 full episode written update: परम ने इशिता भल्ला के सिर मड़ा अपना कारनामा, रमन भल्ला को आया हार्ट अटैक

Yeh Hai Mohabbatein, January 10, 2018 full episode written update: एपिसोड की शुरुआत इशिता और बहन मीहिका की लड़ाई से होती है. शो में परम का सच सबके सामने आयेगा कि परम ने झूठ बोल कर आलिया से भल्ला हाऊस के मकान के कागजात अपने नाम कर लिये हैं. वहीं घर में हुए इस झगड़े को देखकर रमन भल्ला को हार्ट अटैक आ जाता है.

Advertisement
Yeh Hai Mohabbatein, January 10, 2018 full episode written update
  • January 11, 2018 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. ये है मोहब्बतें के 10 जनवरी के एपिसोड की शुरुआत मीहिका और इशिता की बहस से शुरू होता है. उनकी बहस भयंकर लड़ाई का रूप ले लेती है. जिसके बाद सिमी इशिता पर चिल्लाने लगती हैं कि इशिता उसके पति परम को फंसाने की कोशिश कर रही है. दअसल भल्ला फैमिली के पेपर का खुलासा करने के लिये इशिता भल्ला परम के झूठ का खुलासा करने वाली हैं.

एपिसोड में दिखाया गया कि एक कोरियर आता है जिसमें प्रॉपर्टी के कागजात पर परम का नाम लिखा होता है जिसके बाद इशिता परम को कहती हैं कि अब बताओ परम अपनी सफाई में क्या कहेंगे. इस बीच, रोमी आदित्य को सांत्वना देते हैं कि सब ठीक हो जाएगा. रोमी कहते हैं कि आदित्य जो कुछ हुआ है, उसके बावजूद वह अपनी पत्नी का समर्थन कर रहे हो और यही सच्चा प्यार है. आदित्य कहते हैं कि मैं पूरी जिंदगी आलिया का साथ दूंगा. जिसके बाद रोमी कहते हैं कि मैं भी चाहता हूं कि मेरे और मीहिका के बीच सब ठीक हो जाए.

वहीं जैसे ही रमन ये सच्चाई देखता है कि घर के कागजात रमन के नाम कर दिये गये हैं. लेकिन रमन को कुछ भी याद नहीं आ रहा होता है. परम रमन से अपना झूठ परोसने लगता है कि ये सब साजिश है जिसके तहत मुझे फंसाया जा रहा है. ये सब इशिता की बहू की वजह से हो रहा है जिसने जुए में सारा पैसा गवां दिया. वहीं रूही पर भी परम इल्जाम लगाता है कि रुही ही वो शख्स है जिसने इस घर को बर्बाद कर दिया, रूही निखिल से शादी नहीं करती और न ही मेरी बेटी अन्यया की मौत होती है. इस बवाल को रमन बर्दाश नहीं कर पाता और उसे हार्ट अटैक आ जाता है. इसके बाद रमन भल्ला को पूरा परिवार अस्पताल लेकर जाता है. वहीं इशिता डॉक्टर को बताती हैं कि ये सब इसीलिये हुआ है क्योंकि सिमी रमन को दवाइंयां देती हैं. लेकिन डॉक्टर इस बात से इंकार कर देते हैं और कहते हैं कि ये सब इसीलिये होता है क्योंकि उन्हें बहुत तनाव है.

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म के टाइटल का हुआ ऐलान

घर से बाहर निकाले जाने पर मल्लिका शेरावत ने दी सफाई कहा- पेरिस में नहीं लिया कोई फ्लैट!! झूठी खबरें फैलना बंद करें

https://www.youtube.com/watch?v=sh8_dYIbHBk

Tags

Advertisement