Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: रे प्रिया गाने की रिलीज के बाद एक्टर रिभू मेहरा का लीक हुआ बेडरुम वीडियो

Video: रे प्रिया गाने की रिलीज के बाद एक्टर रिभू मेहरा का लीक हुआ बेडरुम वीडियो

ये है मोहब्बतें फेम एक्टर रिभू मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेडरुम वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रिभू मेहरा स्नेहा नामानंदी के साथ बोल्ड सीन शूट करवाते नजर आ रहे हैं. रिभू और स्नेहा का ये वीडियो रे प्रिया म्यूजिक वीडियो सॉन्ग का पार्ट है.

Advertisement
ribhu-mehra-ray-priya-song-video
  • July 25, 2018 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ये है मोहब्बतें फेम एक्टर रिभू मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक हॉट, बोल्ड वीडियो शेयर किया है. वीडियो में रिभू के साथ एक्ट्रेस स्नेहा नामानंदी नजर आ रही हैं. रिभू का यू वीडियो बोल्डनेस की सारी हदे पार करता हुए नजर आ रहा है. दराअसल रिभू मेहरा का रे प्रिया नाम से नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है. जिसका ये वीडियो बिहाइंड सीन है. जिसे रिभू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

बता दें कि, रिभू ये है मोहब्बतें सीरियल में निखिल का रोल किया था. लेकिन वीडियो में रिभू का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. गाने की बात करें तो रे प्रिया रोमांटिक सॉन्ग है. गाने में रिभू और स्नेहा की जबरदस्त केमेस्ट्री नजर आ रही हैं. दोनों ने अपने पहले गाने में कापी बोल्स सीन के साथ नजर आ रहे. रे प्रिया गाना लव सॉन्ग है जिसमें दोनों स्टार एक दूसरे के प्यार में दिवाने नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि, स्नेहा नामानंदी संजय दत्त की फिल्म तोरबाज में भी नजर आ चुकी हैं. वीडियो शेयर करने के बाद रिभू ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए बताया कि, जब ये सीन शूट होना था तो उससे पहले हम एक दूसरे को नहीं जानते थे. हमे एक दूसरे को जानने के लिए बहुत कम समय मिला था. ये सीन शूट करते समय हम इस बात का खास ख्याल रखना था कि, सब कुछ नॉर्मल दिखना चाहिए. गाने को असलम खान ने डायरेक्ट किया है. गाने को काफी पसंद किया जा रहा है.

https://www.instagram.com/p/BlmpisAAw5h/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BllJd83B_6b/?taken-by=ribbhu.mehra_djribz

https://www.instagram.com/p/Blk5WEzAW1s/?taken-by=ribbhu.mehra_djribz

ये हैं मोहब्बतें एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की एनिवर्सिरी की खूबसूरत फोटो और वीडियो

ये हैं मोहब्बतें की शगुन उर्फ अनीता हसनंदानी बनीं दुल्हन, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

Tags

Advertisement