बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक है. बिना मेकअप के भी दिव्यांका का फ्रेश लुक देख उनके सादगी पर मर मिटते है. एक बार फिर दिव्यांका की बेहद ही सुंदर फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी वैसे तो मॉडर्न ड्रेस मे भी सुंदर लगती है लेकिन जब बात साड़ी की आती है तो दिव्यांका का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. रेड, ऑरेंज और पिंक शेड की मिक्स साड़ी के साथ गोल्डन जरी वाला ब्लाउज पहन दिव्यांका एक बार फिर अपनी खूबसूरत अदाओं से फैंस का दिल लूट रही है.
एक्टर और पति विवेक दहिया का दिल तो एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पहले ही लूट लेकर ले गई है, लेकिन अब अपने सादगी और सिंपल खूबसूरत लुक में दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है.दुल्हन की तरह सजी दिव्यांका अपने घर भोपाल पहुंच परिवार के बीच पहुंच खुश हो जाती है. भोपाल में दिव्यांका ने लेडीज गैंग के साथ मिलकर की सुहागनों की पूजा में शामिल हुई थी जिसकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिव्यांका ने आज अपने फैंस के साथ शेयर की है.
कभी पैरों में आल्टा लगाते हुए तो कभी हल्दी लगाते हुए एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की चेहरे की खुशी देखने लायक है. दिव्यांका को तो जैसे एक बार फिर दुल्हन बनने का मौका मिल गया हो, घर की लाडली दिव्यांका को अपने बीच देख परिवार की लेडीज गैंग ने भी उन्हें खूब प्यार किया और उनकी अच्छे से देखभाल कर रही है. ऐसा हम नहीं खुद दिव्यांका ने अपनी इन फोटो में कहा है.
Divyanka Tripathi’s latest Instagram photo redefines grace, glamour in mix shades Red Saree with her pretty smile
लेटेस्ट फोटो में दिव्यांका त्रिपाठी के गुलाबी गालों ने चुराया फैन्स का दिल, यूजर्स बोले- Angel
अब इस सीजन में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. इस बार…
सांसद बर्क के घर में काम करने वाले कामिल ने इसे लेकर नख्खासा थाना पुलिस…
महाराष्ट्र में आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के…
न्यूयॉर्क से कैदियों की पिटाई का शर्मनाक वीडियो सामने आया है. इससे जुड़े 8 वीडियो…
इन सभी डाइट को फॉलो करने के बाद इसमें हर दिन कम से कम 30…
दिल्ली में चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल गर्मा गया है। आम आदमी पार्टी द्वारा हाल…