‘ये हे मोहब्बते’ एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी अपना 37वां बर्थडे मनाने गोवा गई हुई हैं. जहां उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह अपने पति से कह रही हैं बेबी आईएम प्रेग्नेंट और ये सुनते ही उनके पति रोहित खुशी से झूमने लगते हैं.
नई दिल्ली : कभी सौतन कभी सहेली सीरियल से टीवी इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी आज घर घर में लोकप्रिये टीवी शो ‘ये हे मोहब्बते’ में शगुन का किरदार से मशहूर हैं. इन दिनो अनिता अपना 37वां बर्थडे मनाने गोवा में हैं. जहां उनके पति ने सरप्राइज पार्टी दी. बता दें कि अनिता का बर्थडे 14 अप्रैल को था जिसकी फोटो और वीडियो उनको इंस्टाग्राम पर मौजूद है. अनिता और रोहित की शादी को 5 साल हो गये हैं. लेकिन अभी तक कोई बच्चा नही है. अनिता फोन पर अपने पति को प्रेग्नेंसी की खबर देती है. इस खबर को सुनते ही रोहित फूले नहीं समाए.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनिता बीच पर आराम कर रही हैं रोहित होटल में आराम से टीवी देख रहे होते हैं. तभी अनिता उन्हें फोन करती है और अपनी प्रेग्नेंसी की खबर देती है. जिसे सुनकर रोहित घबरा जाते हैं और अपना सामान पैक करने लगते है महज कुछ ही घंटो में ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. जबकि अनिता ने वीडियो के साथ बताया हुआ है ये मजाक है और वह प्रेग्नेंट नहीं है.
गौरतलब है कि अनिता और रोहित ने 2013 में शादी की थी. दोनों कपल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी फोटोज वीडियो शेयर करते रहते हैं. इससे पहले भी कई बार दोनों अपनी निजी जिंदगी के बेहतरीन फोटो शेयर करते रहते हैं. बता दें अनीता हसनंदानी एकता कपूर के चर्चित सीरियल नागिन 3 में नजर आने वाली हैं.
https://www.instagram.com/p/BhjyL6-nHOa/?utm_source=ig_embed
ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शॉट्स पहन किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
ये है मोहब्बतें एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शॉट्स पहन किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल