Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शॉट्स पहन किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

‘ये है मोहब्बतें’ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने शॉट्स पहन किया नागिन डांस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

'ये है मोहब्बते' एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में अनीता हसनंदानी नागिन डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इंस्टाग्राम पर अनीता हसनंदानी के वायरल डांस वीडियो को अभी तक 2 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
Anita Hassanandani Body Spa Video: anita hot body spa video will leave you impressed
  • March 30, 2018 12:51 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई:टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. दरअसल ‘ये है मोहब्बते’ एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनीता हसनंदानी नागिन डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इस वीडियो में अनीता के डांस मूव्स देखने लायक है. इस वीडियो को अभी तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.

दरअसल वायरल हुए इस वीडियो को anitahassanandani.x नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी नागिन डांस करती दिख रही हैं. वीडियो में अनीता हसनंदानी के हॉट डांस मूव्स ने उनके फैन्स को दीवाना बना दिया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

हाल ही में एक्ट्रेस अनीता लंदन से स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की शूटिंग खत्म कर लौटीं है. लंदन में उन्होंने अपने पति का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. इस दौरान की उन्होंने कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं. इससे पहले अनीता हसनंदानी के ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं. इस दुल्हन के अवतार में अनीता हसनंदानी बेहद सुंदर लग रही हैं. खास बात यह थी कि अनीता ब्राइडल के गेटअप के पैरों में स्पॉट्स शूज पहने हुए नजर आई. बता दें कि अनीता हसनंदानी टीवी के अलावा बॉलीवुड का भी एक जाना-माना चेहरा हैं. अनीता हसनंदानी ‘कुछ तो है’, ‘ये दिल’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘कोई आप सा’, ‘रागिनी एमएमएस 2’, ‘हीरो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में अहम किरदार के रूप में नजर आ चुकी हैं.

https://www.instagram.com/p/BgxfFp3Fd0F/?taken-by=anitahassanandani.x

https://www.instagram.com/p/BgoGGq0nGyY/?taken-by=anitahassanandani

https://www.instagram.com/p/Bdmt8pRnCXZ/?taken-by=anitahassanandani

https://www.instagram.com/p/Bg03PMlnRzL/?taken-by=anitahassanandani

एक्स पत्नी सुजैन खान के साथ ऋतिक रोशन ने सेलिब्रेट किया बेटे रेहान का बर्थडे

काला हिरण मामला: 5 अप्रैल को आएगा सलमान खान की किस्मत पर फैसला, तीन मामलों में हो चुके हैं बरी

https://youtu.be/Wmf3twFIrgw

Tags

Advertisement