मुंबई: ‘ये है मोहब्बतें’ में अभी तक आपने देखा कि किडनैप हुई पीहू को बचाने के चलते किडनैपर ने इशिता भल्ला को एक ऐसा जहरीला इंजैशन लगा दिया जिससे वो कोमा में चली गईं. पुलिस और डॉक्टर ने समझा की वो मर चुकी हैं लेकिन रमन भल्ला ये बात मानने के लिए बिल्कुल भी नहीं तैयार की इशिता अब उनके साथ नहीं. अब इसके आगे, हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय इशिता की डेड बॉडी को ले जाता है और रमन उस पर जोर-जोर से चिल्लाते हैं कि इशिता की बॉडी को इतनी टाइटली रैप मत करो. वहीं इशिता रमन से बात करना चाहती हैं लेकिन कोमा के चलते वो न तो कुछ बोल पा रही हैं न ही उनके शरीर का कोई अंग काम कर रहा है. इशिता रमन के साथ बिताए अपने सभी पलों को याद करती है और काफी भावुक हो जाती हैं.
इशिता के सामने रमन अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए कहता है कि वो उनको लेकर बहुत कुछ सोचते हैं, उनकी जिंदगी का इशिता अहम हिस्सा हैं. इसके बाद रमन की आंखे भर जाती हैं और वो वहां से चले जाते हैं. इशिता को मरा हुआ समझ कर बाला सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हैं और अम्मा फैसला करती हैं कि अपनी बेटी इशिता को दुल्हन बना कर को विदा करेंगी.
वहीं इंस्पेक्टर रमन को बताते हैं कि उन्हें इशिता के पास से एक सिरिंज मिली है. इसे देखने के बाद रमन बोलते हैं कि वो एक बार देखें इशिता हार्ट अटैक से कभी नहीं मर सकती हगै. वो बाला को बुलाने की कोशिश करते हैं लेकिन बुला नहीं पाते. इंस्पेटर ने रमन को बताया कि इस इंजेक्शन में नीले कोरल का जहर है जिससे इंसान कोमा में चला जाता है. रमन कहता है कि वो इशिता को जरूर बचाएगा. परिवार वाले रमन के फैसले का इंतजार करते हैं लेकिन अप्पा इशिता के अंतिम संस्कार का फैसला ले लेते हैं. वहीं रमन इशिता को बचाने के लिए उनको बाहों में लेकर कर वहां भागने लगते हैं और घर वाले भी उनके पीछे-पीछे दौड़ते हैं. अब अगले एपिसोड में देखते हैं कि इशिता को बचाने में क्या रमन कामयाब हो पाते हैं.
ट्रोलर्स के निशाने पर अमीषा पटेल की ये फोटो, किसी ने कहा बुढ़िया तो किसी ने सनी लियोन
सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के टिकट की कीमत उड़ा देंगे आपके होश
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…