Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘ये है मोहब्बतें’ 18 दिसंबर 2017 फुल एपिसोड: बाहों में लेकर इशिता को क्यों भागे रमन भल्ला?

‘ये है मोहब्बतें’ 18 दिसंबर 2017 फुल एपिसोड: बाहों में लेकर इशिता को क्यों भागे रमन भल्ला?

Yeh Hai Mohabbatein Full Episode Written Update: 'ये है मोहब्बतें' में हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय इशिता भल्ला की डेड बॉडी को ले जाता है और रमन उस पर जोर-जोर से चिल्लाते हैं कि इशिता की बॉडी को इतनी टाइटली रैप मत करो. वहीं इशिता रमन से बात करना चाहती हैं लेकिन कोमा के चलते वो न तो कुछ बोल पा रही हैं न ही उनके शरीर का कोई अंग काम कर रहा है. इशिता रमन के साथ बिताए अपने सभी पलों को याद करती है और काफी भावुक हो जाती हैं.

Advertisement
Yeh Hai Mohabbatein 18th December 2017 written update
  • December 19, 2017 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: ‘ये है मोहब्बतें’ में अभी तक आपने देखा कि किडनैप हुई पीहू को बचाने के चलते किडनैपर ने इशिता भल्ला को एक ऐसा जहरीला इंजैशन लगा दिया जिससे वो कोमा में चली गईं. पुलिस और डॉक्टर ने समझा की वो मर चुकी हैं लेकिन रमन भल्ला ये बात मानने के लिए बिल्कुल भी नहीं तैयार की इशिता अब उनके साथ नहीं. अब इसके आगे, हॉस्पिटल में वार्ड ब्वॉय इशिता की डेड बॉडी को ले जाता है और रमन उस पर जोर-जोर से चिल्लाते हैं कि इशिता की बॉडी को इतनी टाइटली रैप मत करो. वहीं इशिता रमन से बात करना चाहती हैं लेकिन कोमा के चलते वो न तो कुछ बोल पा रही हैं न ही उनके शरीर का कोई अंग काम कर रहा है. इशिता रमन के साथ बिताए अपने सभी पलों को याद करती है और काफी भावुक हो जाती हैं.

इशिता के सामने रमन अपनी गलतियों को स्वीकारते हुए कहता है कि वो उनको लेकर बहुत कुछ सोचते हैं, उनकी जिंदगी का इशिता अहम हिस्सा हैं. इसके बाद रमन की आंखे भर जाती हैं और वो वहां से चले जाते हैं. इशिता को मरा हुआ समझ कर बाला सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हैं और अम्मा फैसला करती हैं कि अपनी बेटी इशिता को दुल्हन बना कर को विदा करेंगी.

वहीं इंस्पेक्टर रमन को बताते हैं कि उन्हें इशिता के पास से एक सिरिंज मिली है. इसे देखने के बाद रमन बोलते हैं कि वो एक बार देखें इशिता हार्ट अटैक से कभी नहीं मर सकती हगै. वो बाला को बुलाने की कोशिश करते हैं लेकिन बुला नहीं पाते. इंस्पेटर ने रमन को बताया कि इस इंजेक्शन में नीले कोरल का जहर है जिससे इंसान कोमा में चला जाता है. रमन कहता है कि वो इशिता को जरूर बचाएगा. परिवार वाले रमन के फैसले का इंतजार करते हैं लेकिन अप्पा इशिता के अंतिम संस्कार का फैसला ले लेते हैं. वहीं रमन इशिता को बचाने के लिए उनको बाहों में लेकर कर वहां भागने लगते हैं और घर वाले भी उनके पीछे-पीछे दौड़ते हैं. अब अगले एपिसोड में देखते हैं कि इशिता को बचाने में क्या रमन कामयाब हो पाते हैं.

ट्रोलर्स के निशाने पर अमीषा पटेल की ये फोटो, किसी ने कहा बुढ़िया तो किसी ने सनी लियोन

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के टिकट की कीमत उड़ा देंगे आपके होश

 

Tags

Advertisement