नई दिल्ली : बाद कुछ ही दिनों में 2022 ख़त्म हो जाएगा और 2023 की शुरुआत हो जाएगी. जाते-जाते ये साल भी अपने साथ कई सारे सबक और यादों को छोड़ जाएगा. साल 2022 बॉलीवुड के लिए भी काफी अलग रहा था जहां बॉलीवुड को कई तरह के सबक भी सीखने का मौका मिला. अब चाहे ओरिजिनल कॉपी का सबक हो या बॉक्स ऑफिस पर फिल्में फ्लॉप होने का. इस बीच हिंदी सिनेमा से जुड़ी कई बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज भी सामने आईं. आइए आपको बताते हैं क्या हैं इस साल की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सीज.
यह फिल्म बॉलीवुड के लिए इस साल का सबसे बड़ा मुद्दा रही. जहां रिलीज़ के साथ ही इस फिल्म ने सारे कट्टरपंथियों के कान खड़े कर दिए थे. राजनीति से लेकर इंडस्ट्री में भी इस फिल्म की चर्चा होने लगी थी. फिल्म को कुछ लोग सच्चाई तो कुछ लोग प्रोपगेंडा कहने लगे थे. बता दें, फिल्म में कश्मीरी पंडितों के साथ कश्मीर में हुए आतंकी नरसंहार को दिखाया गया है. फिल्म में कई मार्मिक तस्वीरें भी हैं जिसे लेकर मेकर्स का दावा है कि यह सब सच्चाई को ध्यान में रखकर बनाया गया था. फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस फिल्म को बनाने के लिए सैंकड़ों लोगों के इंटरव्यू लिए थे. और सालों की रिसर्च लगी थी.
दूसरी बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी की बात की जाए तो इस साल रणवीर सिंह का न्यूड फोटोशूट भुलाया नहीं जा सकता है. जहां अभिनेता के स्किंग शेविंग बोल्ड फोटोज़ ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी थी. दरअसल अभिनेता ने एक मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवाया था. तस्वीरें सामने आने के बाद कई लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी. रणवीर सिंह के खिलाफ मुंबई में एक महिला ने एफआईआर भी दर्ज़ करवाई थी. महिला की शिकायत थी कि रणवीर के इस फोटोशूट से उसकी भावनाएं आहत हुई हैं. इस मामले में रणवीर सिंह को पुलिस स्टेशन भी आना पड़ा था.
इस साल अजय देवगन और साउथ सुपर स्टार किच्चा सुदीप का विवाद भी काफी सुर्खियों में रहा. साल की शुरुआत में इस विवाद की शुरुआत हुई थी. दरअसल कोरोना के बाद कई बॉलीवुड फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप साबित हो रही थीं और साउथ इंडियन फिल्में या कहें पैन इंडिया फिल्में कमाल दिखा रही थीं.इस दौरान दोनों स्टार्स के बाद फिल्मों और भाषा के अंतर की बहस छिड़ी. दोनों अभिनेताओं के बीच ट्विटर वॉर की भी शुरुआत हुई. किच्चा सुदीप ने बया दिया था कि हिंदी कबसे राष्ट्रीय भाषा होने लगी. जिसपर अजय ने उनसे सवाल किया था कि आप अपनी फिल्में हिंदी में डब क्यों करवाते हैं?
लाल सिंह चड्ढा बायकॉट
इस साल रिलीज़ हुई आमिर खान की मचावेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का विवाद भी आपको याद होगा. इनटोलरेंस पर आमिर खान के विवाद को लेकर उनकी फिल्म को टारगेट किया गया था. इस फिल्म का बड़े स्तर पर बायकॉट भी हुआ. फिल्म को बंद करने की मांग होंगे लगी. और तो और फिल्म को बैन करने के लिए भी कई लोगों ने आवाज़ उठाई। नतीजन 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने पूरी दुनिया में केवल 129 करोड़ का ही बिजनेस किया.
हाई बजट फैंटसी फिल्म ब्रह्मास्त्र को भी इसी तरह बायकाट किया गया था. दरअसल ये मामला तब सामने आया जब फिल्म के प्रोमोशंस के लिए रणबीर कपूर-आलिया भट्ट-अयान मुखर्जी मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे थे. किसी वजह से फिल्म की कास्ट महाकालेश्वर का आशिर्वाद लिए बिना ही लौट गई.इसके बाद उज्जैन मंदिर के बाहर और सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. इस दौरान एक वीडियो वायरल होने लगा जो काफी साल पुराना था. इस वीडियो में रणबीर इंटरव्यू के दौरान कहते हैं कि उन्हें बीफ(गाय या भैंस का मांस) खाना पसंद है. इस पूरे मामले से माहौल इतना गर्म हो गया कि रणबीर-आलिया को आनन-फानन में पास के होटल में ठहराया गया था. रणबीर पर आरोप लगा कि उन्होंने हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…