Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 17 June 2019 Full Episode Written Updates: कायरव ने किया कार्तिक को कॉल क्या जुड़ेगे दोनो के तार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 17 June 2019 Full Episode Written Updates: कायरव ने किया कार्तिक को कॉल क्या जुड़ेगे दोनो के तार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 17 June 2019 Full Episode Written Updates: कायरव गलती से एक नंबर लगाता है जो कार्तिक का होता है. कायरव उसे पापा कहकर पूकारता है जिससे कार्तिक इमोशनल हो जाता है.

Advertisement
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 17 June 2019 Full Episode Written Updates
  • June 17, 2019 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली – Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, 17 June 2019 Full Episode Written Updates:  सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड़ में कार्तिक कुछ सोचता हुआ तेजी से सयकल चला रहा होता है कि तभी वो एक सब्जी वाले से टकरा जाता है। कार्तिक को होश आता है कि वो  क्या कर रहा था. कायरव पार्क में फिल्म की शूटिंग देखता है जहां एक एंजल बिछड़े लोगो से मिलवाने की बात करता है जिसे कायरव सही समझ लेता है। वो उससे अपने पापा से मिलवाने को कहेगा तो एंजल उसे एक नंबर मिलाने को कहकर गायब हो जाएगा. कायरव अब किसी के भी फोन से एक नंबर पर फोन करना चाहता है लेकिन उसे कोई फोन नही मिलता है.

कार्तिक को रास्ते में लोग ठीक से सायकल चलाने को कहेंगे वहीं कार्तिक बदहवास हालत में जंगल में उस जगह जाता है जहां नायरा का एक्सिडेंट हुआ होता है वो जोर जोर से नायरा का नाम लेकर चिल्लाता है. कार्तिक अपने को नायारा की मौत का दोषी मान अपने को सजा देने की सोच लेता है. कार्तिक खाई के पास जाता है और अपनी सायकल वहां से नीचे गिराने की सोच लेता है लेकिन अगले ही पल उसके फोन पर कायरव की कॉल आ जाती है और वो उसे पापा कह कर पुकारता है.

Ye rishta kya kehlata hai, 14 june 2019 Full Episode Written Updates: वेदिका से शादी करने का आया कार्तिक पर दबाव

कार्तिक को कायरव बताता है कि उसे ये नंबर एंजल ने दिया है वो उसे कहता है कि वो उसके पापा है तो उन लोगो के साथ क्यों नही रहते.कार्तिक को याद आताहै कि कैसे नायरा ने उसे प्रैगनेंसी रिपोर्ट दिखाती है लेकिन उसका मिसकैरेज हो जाता है. कायरव कोकार्तिक कहता है कि उसे गलत फहमी हुई है लेकिन वो नही मानता है और कार्तिक को होल्ड करने को कह नायरा को लेने चला जाता है.

Ye rishta kya kehlata hai, 12 june  2019 Full Episode Written Updates : कार्तिक को है गीतिका से शादी करने का दबाव नायरा के जन्मदिन में भावुक हुआ कार्तिक  

नायरा को कायरव कहता है कि वो उसके साथ चले उसके पापा फोन पर है। नायरा उसे कहती है कि वो उसके पापा नही है. वो कायरव को समझा ही रही होती है कि नायरा के मकानमालिक आ जाते हैं और वो नायरा को घर खाली करने को कहते हैं क्योंकि उसने गुंडो से लड़ाई की थी वो कहते हैं कि वो अकेली है बच्चे के पिता भी नही है।कार्तिक जल्दी से घर आकर अपना फोन चार्ज करता है कि अगर कायरव फोन करे तो उसका फोन लग जाए. 

Tags

Advertisement