स्टार प्लस का सीरियल 'ये है मोहब्बतें' से टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पर ट्रोल हो गई हैं, वहीं दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने भी इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है. 'ये है मोहब्बतें' शो में दिव्यांका त्रिपाठी एक किरदार शन्नों के रोल में नजर आने आई हैं. इस नए किरदार की तस्वीरें दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इन तस्वीरों में दिव्यांका त्रिपाठी हरियाणवी लुक में नजर आ रही हैं.
मुंबई: सीरियल ‘ये है मोहब्बतें’ से टीवी की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी पर ट्रोल हो गई हैं, वहीं दिव्यांका त्रिपाठी ने भी इन ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है. दरअसल, ‘ये है मोहब्बतें’ शो में दिव्यांका त्रिपाठी एक किरदार शन्नों के रोल में नजर आने आई हैं. इस नए किरदार की तस्वीरें दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी. इन तस्वीरों में दिव्यांका त्रिपाठी हरियाणवी लुक में नजर आ रही हैं.
दिव्यांका त्रिपाठी ने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक की दो तस्वीरें शेयर की थी. एक तस्वीरें में दिव्यांका का आधा चेहरा नजर आ रहा तो दूसरे में दिव्यांका पूरे हरियाणवी लुक में नजर आ रही हैं. इस दौरान दिव्यांका ने नाक के सेंटर में नथ पहनी हुई है. वहीं अपने चेहरे को घूंघट से ढका हुआ है.
https://www.instagram.com/p/BeA06r-HOqO/?taken-by=divyankatripathidahiya
इन तस्वीरों में दिव्यांका त्रिपाठी थोड़ी सांवली नजर आ रही हैं. दिव्यांका की यह तस्वीर लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने दिव्यांका को ट्रोल करना शुरू कर दिया. यूजर्स का कहना था कि दिव्यंका टीवी में दिखने के लिए सांवली बन गई हैं. लोगों ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया कि दिव्यांका सांवले रंग का मजाक बना रही हैं.
https://www.instagram.com/p/BeApdRNHyA9/?taken-by=divyankatripathidahiya
ऐसे कमेंट्स पर दिव्यांका त्रिपाठी का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा कि अगर मैं सांवली के रूप में दिखना चाहती हूं तो इसमें क्या गलत है? दिव्यांका ने आगे कहा कि ट्रोल या कमेंट करने से पहले आप लोगों को सोचना चाहिए. इतना ही नहीं, मुझे ऐसा बोलने से पहले आप सभी को मेरे बारे में जानने की जरूरत है.
प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क की सड़क पर इस हॉलीवुड एक्टर को Lip Kiss करती आईं नजर, तस्वीरें वायरल…