टीवी की फेवरेट एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की फिटनेस की चर्चा कोई नहीं बात नहीं है. घंटो जिम में पसीना बहाने वाली दिव्यांका अपने फिगर का खूब ख्याल रखती है. अगर गलती से भी डाइट से ज्यादा खा लेते तो जिम में उनका ट्रेनर दिव्यांका से खूब मेहनत करवाते है. इसी का नतीजा हैं दिव्यांका ने अपनी एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की हैं जिसमें उनकी फिटनेस साफ झलक रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें में इशिता भल्ला का किरदार निभा रही फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. जिम करते हुए तो कभी अपने डांस वीडियो को दिव्यांका फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलती. डांस के जरिए दिव्यांका अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती है. हाल ही में दिव्यांका ने अपनी भोपाल से एक फोटो शेयर की है. शाहरुख खान के सिग्नेचर स्टेप में भी पोज दे रही हैं.
पहाड़ियो और बड़ी नदी किनारे दिव्यांका के नो मेकअप लुक और ऑल ब्लैक अवतार को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे है. दिव्यांका के चेहरे का ग्लो बिना मेकअप भी वैसा का वैसा ही बना हुआ है. दिव्यांका फिलहाल मुंबई में अपने शो की शूटिंग फिर से कर रही है. हाल ही में शो ये हैं मोहब्बतें ने अपने 1500 एपिसोड पूरे किए हैं जिसके जश्न में एकता कपूर ने ग्रैंड पार्टी का आयोजन किया था.
https://www.instagram.com/p/Bmfum2SHA7C/?taken-by=divyankatripathidahiya
दिव्यांका अक्सर अपने वर्कआउट के वीडियो शेयर करती रहती है. इसके अलावा शो से अपने सेट की खूबसूरत फोटो भी दिव्यांका फैंस के साथ शेयर करती है और फैंस भी उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद करते है. दिव्यांका ने इस फोटो के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो अपनी मां के साथ खतरनाक स्टंट करते हुए नजर आ रही थी. दिव्यांका के इस हैरतअंगेज स्टंट को देख फैंस उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. तो मां के हौसलें को भी देख फैंस उनके जज्बें को सलाम करना नहीं भूले. दिव्यांका फिलहाल अपने शो में आए नए ट्विसट और टर्न को खूब एंजॉय कर रही है.
दिव्यांका त्रिपाठी के इस हैरतअंगेज स्टंट को देख आप भी दांतो तले दबा लेंगे उंगली, देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=OLEWIP-nnC0