बिग बॉस हाऊस में आए दिन बखेड़े खड़े होते रहते हैं. बिग बॉस 11 की कंटेस्टेंट हिना खान अपने बयान और व्यवहार के लिए कई बार सोशल मीडिया पर ट्रॉल हो चुकी हैं. उनके व्यवहार को लेकर ये है मोहबत्तें के स्टार करण पटेल ने कहा कि हिना खान में बहुत घमंड है.
मुंबई. बिग बॉस 11 में हिना खान एक ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो अपने बिहेवियर को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. हिना खान अपने कई बयानों को लेकर भी चर्चा में रही हैं. सिर्फ घर में ही नहीं बल्कि घर के बाहर भी कई बार आलोचनाओं की शिकार हुईं है. इसी राह में ये है मोहब्बते के स्टार करण पटेल ने हिना खान को काफी लताड़ा था. इतना ही नहीं कर करण ने बिग बॉस हाउस में आकर हिना खान को काफी सुनाया भी था. बता दें हिना खान ने सनी लियोनी और सलमान खान के फोलोअर्स पर कहा था कि उन्होंने ये फोलोअर्स खरीदे हुए हैं, जिसके बाद हिना खान को काफी ट्रॉल किया गया था.
करण पटेल ने हिना को घमंडी बताया. मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार करण ने हिना को ये तक कह डाला था कि इस एरोगेंस के साथ उन्हें इस इंडस्ट्री में काम नहीं मिल सकता. करण के पिछले दिनों के ट्विटस की माने तो करण ने लिखा था कि सेलिब्रटी समाज का आइकन होते हैं इसीलिए हमें अपने व्यवहार और हमें एक उदारहण पेश करना चाहिए जिसे लोग अपना सके. मीडिया के अनुसार करण ने कहा था कि अगर हमें इंडस्ट्री में कुछ खास करना होता है तो उसके लिये हमें नम्र बनना पड़ता है, काम के समय कुछ दौर ऐसे आते हैं कि हमें झुक के स्वीकार करने होते हैं. हिना खान का व्यहार बिल्कुल भी नम्र नहीं इसीलिए वो इस इंडस्ट्री में नहीं टिक पाएंगी. बता दें करण कई बार बिग बॉस को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. जहां पर उन्होंने हिना का नाम लेकर उन पर कटाक्ष किया है.
बिग बॉस 11: हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और बंदगी कालरा की घर में होगी दोबारा एंट्री!
https://www.youtube.com/watch?v=50AZQFDGqPc