Advertisement

Akka: ओटीटी क्वीन राधिका आप्टे और साउथ हसीना कीर्ति सुरेश में होगी टक्कर, सीरीज ‘अक्का’ में दिखेगा रंग

मुंबई: यशराज फिल्म्स ने पिछले हफ्ते अपनी पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के प्रीमियर के साथ ओटीटी क्षेत्र में आधिकारिक तौर पर प्रवेश किया है. बता दें कि के के मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान स्टारर शो, जो 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के इर्द-गिर्द घूमता है और बेहद हिट रहा […]

Advertisement
Akka: ओटीटी क्वीन राधिका आप्टे और साउथ हसीना कीर्ति सुरेश में होगी टक्कर, सीरीज ‘अक्का’ में दिखेगा रंग
  • November 24, 2023 2:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: यशराज फिल्म्स ने पिछले हफ्ते अपनी पहली वेब सीरीज ‘द रेलवे मेन’ के प्रीमियर के साथ ओटीटी क्षेत्र में आधिकारिक तौर पर प्रवेश किया है. बता दें कि के के मेनन, आर. माधवन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान स्टारर शो, जो 1984 की भोपाल गैस त्रासदी के इर्द-गिर्द घूमता है और बेहद हिट रहा है. हालांकि इसे दुनिया भर में बहुत प्रशंसा मिली है. बता दें कि वाईआरएफ आदित्य चोपड़ा के नेतृत्व वाले बैनर की स्ट्रीमिंग प्रोडक्शन, इस सफलता के बाद एक मल्टी-सीजन क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ के साथ नज़र आई है.

‘अक्का’ को मिली हरी झंडी

YRF Announces Third OTT Series Akka

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘इस परियोजना का निर्देशन नवोदित लेखक और निर्देशक धर्मराज शेट्टी के जरिये किया जा रहा है. बता दें कि अक्का के लिए उनके दृष्टिकोण ने आदित्य का ध्यान पूरी तरह खींचा है, और अक्का को वाईआरएफ एंटरटेनमेंट की अब तक की सबसे बड़ी टेंटपोल सीरीज में से एक बनाने के लिए संक्षिप्त जानकारी के साथ इनकी योजना को तुरंत हरी झंडी दे दी गई है. बता दें कि इस सीरीज के इर्द-गिर्द उत्साह पैदा करने के लिए वाईआरएफ द्वारा जानबूझकर परियोजना के विवरण को छुपाकर रखा गया है.

कीर्ति सुरेश की पहली ओटीटी फिल्म

बता दें कि ‘अक्का’ सीरीज कीर्ति सुरेश की ओटीटी क्षेत्र में पहली फिल्म है, और वरुण धवन के साथ अंडर-प्रोडक्शन थेरी रीमेक के बाद उनकी दूसरी हिंदी प्रोजेक्ट है. हालांकि पिछले दशक में तमिल, तेलुगू और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में एक के बाद एक अविश्वसनीय प्रदर्शन के साथ खुद को ऑन-स्क्रीन एक सशक्त अभिनेत्री के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि वाईआरएफ शो इसका एक प्रमाण है.

Bollywood News: सैफ अली खान के बेटे ने अपनी पहली फिल्म रिलीज़ से पहले, दूसरी की शूटिंग शुरू

Advertisement