Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • हिचकी के लिए 2nd क्लास की टीचर से मिली रानी मुखर्जी को प्रेरणा, फोटो में पहचानिए कहां है छोटी रानी?

हिचकी के लिए 2nd क्लास की टीचर से मिली रानी मुखर्जी को प्रेरणा, फोटो में पहचानिए कहां है छोटी रानी?

रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी 23 फरवरी 2018 को रिलीज होगी. हिचकी फिल्म में अहम भूमिका में रानी मुखर्जी ही हैं. यशराज फिल्म के ट्विटर हैंडल से रानी के बचपन व स्कूल फोटो शेयर किया गया है. हिचकी फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डॉयरेक्ट की है. सिद्धार्थ इस फिल्म से पहले वी आर फैमिली और जिंदगी विंस फिल्म का निर्माण कर चुके हैं.

Advertisement
Hichki , Hichki Official Trailer, Hichki Movie, Hichki Film, Sidharth Malhotra, Sidharth Malhotra Hichki, Hichki Releasing 23rd Feb 2018, Rani Mukerji, Rani Mukerji Hichki, Kunal Shiinde, entertainment news, hichki movie release date, Rani Mukerji childhood photo
  • December 26, 2017 2:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी आजकल अपनी आने वाली फिल्म हिचकी को लेकर बिजी चल रही हैं. रानी की फिल्म हिचकी एजुकेशन पर आधारित हैं. जिसका हाल में ही ट्रेलर रिलीज हुआ था. लेकिन हाल में ही पता चला कि रानी मुखर्जी को इस फिल्म की प्रेरणा अपनी स्कूल टीचर से मिली. जी हां, यशराज फिल्म के ट्विटर हैंडल से स्कूल के बच्चों की एक फोटो शेयर की गयी है. जो किसी और की नहीं बल्कि रानी मुखर्जी के स्कूल टाइम की है. जिसमें रानी मुखर्जी के बचपन की फोटो आप देख सकते हैं.

यश राज फिल्म ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया कि फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी को ये रोल करने के लिये उनकी टीचर से प्रेरणा मिली थी. रानी मुखर्जी की ये स्कूल फोटो सैकेंड क्लास की है. जिसमें उनकी क्लास के सभी स्टूडेंट और उनकी क्लास टीचर भी हैं. फोटो के कैप्शन पर लिखा है कि क्या आप पहचान सकते हैं कि इन छात्रों में से रानी कौन सी हैं.

बता दें रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी एजुकेशन और हिचकी जैसी बीमारी पर आधारित है. हिचकी फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि रानी मुखर्जी अपनी हिचकी की परेशानी के कारण टीचर नहीं बन पा रही होती है. इस समस्या पर कहानी का ताना बाना बुना गया है. जिसे को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डॉयरेक्ट की है. सिद्धार्थ इस फिल्म से पहले वी आर फैमिली और जिंदगी विंस फिल्म का निर्माण कर चुके हैं. बता दें सिद्धार्थ की ये पहली फिल्म होगी जिसमें इतने बड़ी स्टार को लेकर उन्होंने फिल्म बनाई हैं. ये फिल्म यश राज फिल्म बैनर तले बनी हैं. हिचकी फिल्म 23 फरवरी 2018 में रिलीज होगी.

Tiger Zinda Hai Unknown facts: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर जिंदा है से जुड़े 10 अनसुने किस्से

हेगड़े के सेक्युलर वाले बयान पर प्रकाश राज का जवाब, धर्मनिरपेक्ष होने का मतलब ये नहीं कि आप किसी धर्म-जाति से लगाव न रख

https://www.youtube.com/results?search_query=hichki

Tags

Advertisement