Advertisement

खुलासा : करोड़ों मिलने के बाद भी, केजीएफ स्टार यश ने ठुकराया पान मसाले का प्रचार

नई दिल्ली, अक्षय कुमार के बाद अब केजीएफ स्टारर यश का नाम भी पान मसाले के प्रचार से जुड़ता नज़र आ रहा है. लेकिन इनका नाम विज्ञापन करने के लिए नहीं बल्कि विज्ञापन न करने को लेकर चर्चा में है. यश ने अब इस बात का खुलासा किया है. पान मसाले के ऐड पर लुभावनी […]

Advertisement
खुलासा : करोड़ों मिलने के बाद भी, केजीएफ स्टार यश ने ठुकराया पान मसाले का प्रचार
  • April 30, 2022 8:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अक्षय कुमार के बाद अब केजीएफ स्टारर यश का नाम भी पान मसाले के प्रचार से जुड़ता नज़र आ रहा है. लेकिन इनका नाम विज्ञापन करने के लिए नहीं बल्कि विज्ञापन न करने को लेकर चर्चा में है. यश ने अब इस बात का खुलासा किया है.

पान मसाले के ऐड पर लुभावनी डील

इन दिनों अपनी फिल्म केजीएफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे यश एक और बात को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल केजीएफ 2 स्टार द्वारा पान मसाले और इलाइची के एड को लेकर महंगी एंडोर्समेंट ऑफर ठुकराने की बात सामने आयी है. यश की सभी एंडोर्समेंट डील्स को देखने वाली एजेंसी एक्सीड एंटरटेनमेंट ने इस खबर की पुष्टि की है. एक्सीड एंटरटेनमेंट के टैलेंट और न्यू वेंचर्स हेड अर्जुन बनर्जी ने एक इवेंट के दौरान प्रेस से बात करते हुए इस बारे में खुलासा किया. और बताया कि ‘पान मसाला और ऐसे प्रोडक्ट्स का लोगों की सेहत पर बहुत ज्यादा हानिकारक असर पड़ता है।’ इस कारण रील लाइफ हीरो ने असल जीवन में भी ऐसा हीरोइक फैसला लिया.

डील को ठुकराया

बता दें, यश ने इस तरह की डील को सुनते ही ठुकरा दिया था. अर्जुन ने बताया कि ये ऑफर निजी तौर पर काफी लुभावना भी था लेकिन बावजूद इसके यश ने सभी बातें दूसरे स्थान पर रखते हुए अपनी नैतिकता को लेकर फैसला लिया और समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई.

बॉलीवुड के इन सितारों ने किया है ऐड

अजय देवगन और शाहरुख खान के बाद विमल इलायची के विज्ञापन में इस बार बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी नज़र आए. ये पहला मौका है जब किसी प्रोडक्ट के विज्ञापन में बॉलीवुड के तीन-तीन मेगास्टार एक साथ नजर आए हों, और तीनों सुपरस्टार एक साथ पान मसाले के ऐड में साथ आए तो विवाद तो होना ही है. ऐसा ही कुछ हुआ अक्षय के साथ, इस विज्ञापन के चलते उन्हें सोशल मीडिया पर ख़ासा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस से माफ़ी मांगी.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब पान मसाले के विज्ञापन के चलते किसी एक्टर की ट्रोलिंग हुई हो, ये पहली बार नहीं है जब किसी एक्टर को पान मसाले के विज्ञापन के लिए माफी मांगनी पड़ी हो. इससे पहले अक्टूबर 2016 में हॉलीवुड एक्टर पियर्स ब्रॉसनन को ‘जेम्स बॉन्ड’ के रूप में पान बहार का विज्ञापन करने के लिए माफी मांगनी पड़ी थी. तब उन्होंने कहा था कि उन्हें नहीं बताया गया था कि प्रोडक्ट में सुपारी है या तंबाकू।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement