रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर यश ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों निभाना चाहते थे रावण का किरदार?

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थीं. कई लोगों ने कहा कि फिल्म बंद हो गई है. तभी इसकी शूटिंग की फुटेज लीक हो गई. रणबीर राम की भूमिका में थे और साई पल्लवी सीता की भूमिका में थीं. तब से कई महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक […]

Advertisement
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ पर यश ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों निभाना चाहते थे रावण का किरदार?

Aprajita Anand

  • October 23, 2024 1:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को लेकर कई अफवाहें उड़ रही थीं. कई लोगों ने कहा कि फिल्म बंद हो गई है. तभी इसकी शूटिंग की फुटेज लीक हो गई. रणबीर राम की भूमिका में थे और साई पल्लवी सीता की भूमिका में थीं. तब से कई महीने हो गए हैं, लेकिन अभी तक फिल्म की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. पहले खबर आई थी कि यश फिल्म में रावण का किरदार निभाने वाले हैं. तब कहा गया था कि उन्होंने ये रोल करने से इनकार कर दिया है. वह इस फिल्म से सिर्फ सह-निर्माता के तौर पर जुड़े रहेंगे. लेकिन यश ने इन अफवाहों पर भी ब्रेक लगा दिया है. उन्होंने पहली बार ‘रामायण’ पर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभा रहे हैं.

यश ने कहा-

यश को सबसे पहले इस फिल्म के बारे में नमित मल्होत्रा ​​से पता चला, जो DNEG और प्राइम फोकस नाम की प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं. मीडिया से बात करते हुए यश ने बताया है कि उन्होंने ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने की इच्छा जताई थी. यश ने कहा, ”किरदार को एक किरदार की तरह ट्रीट किया जाता है…अगर आज के समय में ऐसा नहीं होगा तो फिल्म नहीं बन पाएगी. अगर आप एक बड़े बजट की फिल्म बनाना चाहते हैं तो आपको ऐसे अभिनेताओं की जरूरत है जो प्रोजेक्ट को आगे बढ़ा सकें. यह आपसे और आपके स्टारडम से परे है.’ हमें परियोजना और उसके दृष्टिकोण को बाकी सभी चीजों से आगे रखना होगा.”

रावण का रोल क्यों निभाना चाहते हैं यश?

यश ने ‘रामायण’ में अपने रावण के किरदार के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया, ”यह बहुत अच्छा किरदार है. मैंने किसी अन्य कारण से ऐसा नहीं किया होता. अगर आप मुझसे पूछें कि आप रामायण में कोई और किरदार निभाना चाहते हैं? मैं शायद मना कर दूं. एक अभिनेता के रूप में रावण का किरदार निभाना मेरे लिए बहुत रोमांचक है. मुझे उस किरदार की बारीकियाँ और शेड्स पसंद हैं. इस किरदार को अलग-अलग तरीके से निभाने की काफी गुंजाइश है.’ एक अभिनेता के तौर पर मैं उत्साहित हूं, मुझे लगता है कि कुछ अनोखा दृष्टिकोण होगा. ‘रामायण’ को तीन भागों में बनाने की योजना है। कहा जा रहा है कि ‘रामायण’ पहले दो पार्ट में होगा. इसके बाद तीसरा भाग हनुमान के किरदार पर ही केंद्रित होगा. इसमें सनी देओल हनुमान का किरदार निभाएंगे.

Also read…

चांदी 1 लाख रुपये के पार, सोने की कीमत भी कम नहीं, आभूषण और सिक्के खरीदना हुआ महंगा

Advertisement