Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Prediction: सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से पहले दिन कमा सकती है 3.5 करोड़

Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Prediction: सनी देओल की यमला पगला दीवाना फिर से पहले दिन कमा सकती है 3.5 करोड़

Yamla Pagla Deewana Phir Se Box Office Collection Prediction:  सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की कॉमेडी ड्रामा फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म के गाने, ट्रेलर को काफी पसंद किया गया है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यमला पगला दीवाना फिर से जबरदस्त ओपनिंग करते हुए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 50 लाख की कमाई कर सकती है.

Advertisement
yamala-pagla-deewana-phir-se
  • August 29, 2018 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की कॉमेडी, ड्रामा फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी. फिल्म के अब तक गाने, ट्रेलर और टीजर रिलीज हो चुके हैं जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म को लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ऐसे में कहा जा सकता है कि फिल्म को पहले दिन अच्छा रिसपॉन्स मिलेगा और यमला पगला दीवाना फिर से जबरदस्त ओपनिंग करेंगी. सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म पहले दिन 3 करोड़ 50 लाख की कमाई कर सकती है.

बता दें कि, यमला पगला दीवाना और इसके सीक्वल के बाद यमला पगला दीवाना फिर से में एक बार फिर से तीनों देओल साथ नजर आने वाले हैं. देओल परिवार की यमला पगला दीवाना बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. जबकि फिल्म का दूसरा पार्ट ठीक ठाक कमाई कर पाया था. लंबे ब्रेक के बाद अब इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म रिलीज होने जा रही है.

यमला पगला फिल्म के गाने को काफी पसंद किया गया लेकिन फिल्म के एक अहम गाना राफ्ता राफ्ता में धर्मेंद, बॉबी देओल, सनी देओल के अलावा सलमान खान गाने में कैमियो रोल में नजर आये हैं. सलमान के अलाव राफ्ता राफ्ता गाने में रेखा, सोनाक्षी सिन्हा और शत्रुघन सिन्हा भी कैमियो रोल में नजर आये हैं.

यमला पगला दीवाना फिर से को नवनीत सिंह ने डायरेक्ट किया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर जिम्मी संभाला हैं. कॉमेडी और इमोशन से भरपूर यमला पगला दीवाना फिर से में सनी, बॉबी और धर्मेंद के अलावा कृति खरबंदा लीड रोल में नजर आने वाली हैं. यमला पगला दीवाना फिर से के साथ श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री भी रिलीज हो रही है. दोनों फिल्म एक ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. अब देखना ये होगा कि शुक्रवार को कौन सी फिल्म दर्शकों को पसंद आती है.

Bobby Deol, Dharmendra, Sunny Deol Yamla Pagla Diwana Phir Se Released Day Box Office Prediction

यमला पगला दीवाना फिर से के गाने राफ्ता राफ्ता ने जीता दर्शकों का दिल, फैंस बोले- मजा आ गया

Yamla Pagla Deewana Phir Se Trailer: सनी का एक्शन, धर्मेद्र- बॉबी देओल का इमोशन और सलमान के केमियो का जबरदस्त मिश्रण है यमला पगला दीवाना फिर का मजेदार ट्रेलर

Tags

Advertisement