बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. यमला पगला दीवाना फिर से (Yamla Pagla Deewana Phir Se) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘राफ्ता राफता’ रिलीज हो गया है. फिल्म का नया गाना ‘राफ्ता राफता’ बेहद धमाकेदार है. राफता राफता गाने में सलमान खान और धर्मेंद्र के साथ रेखा और सोनाक्षी सिन्हा की कमाल की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत लेगी. यमला पगला दीवाना फिर से के ‘राफ्ता राफता’ गाने में अभिनेत्री रेखा का बेहद खूबसूरती पर धर्मेंद और सलमान खान भी फिदा होते नजर आ रहे हैं.
यमला पगला दीवाना फिर से के नए गाने राफता राफता को सलमान खान ने अपने ट्वविटर पेज पर शेयर किया है. ‘राफ्ता राफता’ गाने में सलमान खान और धर्मेंद्र रेखा के साथ मिलकर काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस बीच गाने में सोनाक्षी सिन्हा की धमाकेदार एंट्री भी गाने को और भी कमाल का बना रही हैं. इतना ही नहीं राफता राफता गाने में सोनाक्षी सिन्हा के साथ शत्रुघन सिन्हा भी नजर आ रहे हैं.
बता दें कि हाल ही में यमला पगला दीवाना फिर से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर था. फिल्म के ट्रेलर में जहां सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र का मजेदार किरदार देखने को मिला तो वहीं फिल्म में सलमान खान की एंट्री ने ट्रेलर को और भी धमाकेदार बना दिया था.
यमला पगला दीवाना में रेखा के साथ सलमान खान ने किया राफ्ता राफ्ता
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…