Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rafta Rafta Song: यमला पगला दीवाना फिर से के गाने राफ्ता राफ्ता में धर्मेंद्र-सलमान खान के डांस के बीच रेखा और सोनाक्षी ने मारी एंट्री

Rafta Rafta Song: यमला पगला दीवाना फिर से के गाने राफ्ता राफ्ता में धर्मेंद्र-सलमान खान के डांस के बीच रेखा और सोनाक्षी ने मारी एंट्री

यमला पगला दीवाना फिर से (Yamla Pagla Deewana Phir Se) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग 'राफ्ता राफता' (Rafta Rafta) रिलीज हो गया है. 'राफ्ता राफता' गाने में सलमान खान, धर्मेंद के साथ रेखा और सोनाक्षी सिन्हा का धमाल देखने लायक है.

Advertisement
  • August 24, 2018 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. यमला पगला दीवाना फिर से (Yamla Pagla Deewana Phir Se) का मोस्ट अवेटेड सॉन्ग ‘राफ्ता राफता’ रिलीज हो गया है. फिल्म का नया गाना ‘राफ्ता राफता’ बेहद धमाकेदार है. राफता राफता गाने में सलमान खान और धर्मेंद्र के साथ रेखा और सोनाक्षी सिन्हा की कमाल की कैमिस्ट्री दर्शकों का दिल जीत लेगी. यमला पगला दीवाना फिर से के ‘राफ्ता राफता’ गाने में अभिनेत्री रेखा का बेहद खूबसूरती पर धर्मेंद और सलमान खान भी फिदा होते नजर आ रहे हैं.

 यमला पगला दीवाना फिर से के नए गाने राफता राफता को सलमान खान ने अपने ट्वविटर पेज पर शेयर किया है. ‘राफ्ता राफता’ गाने में सलमान खान और धर्मेंद्र रेखा के साथ मिलकर काफी मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस बीच गाने में सोनाक्षी सिन्हा की धमाकेदार एंट्री भी गाने को और भी कमाल का बना रही हैं. इतना ही नहीं राफता राफता गाने में सोनाक्षी सिन्हा के साथ शत्रुघन सिन्हा भी नजर आ रहे हैं. 

बता दें कि हाल ही में यमला पगला दीवाना फिर से फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. यमला पगला दीवाना फिर से का ट्रेलर कॉमेडी से भरपूर था. फिल्म के ट्रेलर में जहां सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र का मजेदार किरदार देखने को मिला तो वहीं फिल्म में सलमान खान की एंट्री ने ट्रेलर को और भी धमाकेदार बना दिया था.

Yamla Pagla Deewana Phir Se Trailer: सनी का एक्शन, धर्मेद्र- बॉबी देओल का इमोशन और सलमान के केमियो का जबरदस्त मिश्रण है यमला पगला दीवाना फिर का मजेदार ट्रेलर

यमला पगला दीवाना में रेखा के साथ सलमान खान ने किया राफ्ता राफ्ता

 

Tags

Advertisement