Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Little Little Song: यमला पगला दीवाना फिर से के गाने में लिटिल लिटिल दारू पी कर बेटे बॉबी और सनी देओल के साथ जमकर झूमे धर्मेंद्र

Little Little Song: यमला पगला दीवाना फिर से के गाने में लिटिल लिटिल दारू पी कर बेटे बॉबी और सनी देओल के साथ जमकर झूमे धर्मेंद्र

Yamla Pagla Deewana Phir Se Song little little: यमला पगला दीवाना फिर से का नया गाना 'लिटिल लिटिल' (little little) रिलीज हो गया है. 'लिटिल लिटिल' गाने में सनी देओल और बॉबी देओल बेहद टल्ली होकर झूमते नजर आ रहे हैं. बता दें कि धर्मेंद्र, बॉबी देओल और सनी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से 31 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Yamla Pagla Deewana Phir Se Song little little
  • August 1, 2018 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Yamla Pagla Deewana Phir Se Song little little: सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र की फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से का पहला गाना लिटिल लिटिल रिलीज हो गया है. मला पगला दीवाना फिर से के पहले गाने लिटिल लिटिल में धर्मेंद्र, बॉबी और सनी टल्ली होकर झूमते नजर आ रहे हैं. गाना रिलीज से पहले लिटिल लिटिल सॉन्ग का टीजर पोस्टर जारी किया गया था. हाल ही में यमला पगला दीवाना फिर से का नया मजेदार पोस्टर जारी किया गया था. बता दें कि यमला पगला दीवाना की सीरिज यमला पगला दीवाना फिर से 31 अगस्त को सिनेमा घरों में दस्तक दे रही है.

यमला पगला दीवाना फिर से का पहला गाना लिटिल लिटिल काफी मजेदार है. यमला पगला दीवाना फिर से का लिटिल लिटिल एक डिस्को सॉन्ग है. लिटिल लिटिल सॉन्ग में सनी देओल, बॉबी देओल और धर्मेंद्र टल्ली होकर स्टोज फ्लोर पर आग लगाते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा लिटिल लिटिल सॉन्ग में कृति खरबंदा अपनी हॉट और सेक्सी लुक से सबको दीवाना बनाती नजर आ रही हैं.

बता दें कि देओल्स की यमला पगला दीवाना फिर से पहले 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड और जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. यही वजह है कि फिल्ममेकर्स ने यमला पगला दीवाना फिर से की रिलीज डेट आगे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है.

Yamla Pagla Deewana Phir Se:सनी-बॉबी-धर्मेंद्र की यमला पगला दीवाना फिर से का पहला गाना लिटिल लिटिल जल्द होगा रिलीज

यमला पगला दीवाना फिर से का मजेदार पोस्टर रिलीज, खाट पर धर्मेंद्र के साथ कुछ इस अंदाज में दिखे बॉबी और सनी देओल

https://youtu.be/QCxRrpfwrz8

Tags

Advertisement